School Reopens: आज से खोले जाएंगे इन राज्यो में स्कूल, जाने क्या है गाइडलाइंस
न्यूज़ डेस्क। दिल्ली
जैसे जैसे देश मे कोरोना के मामले धीरे धीरे कम हो रहे है वैसे वैसे सरकार पाबंदियों में ढील देनी शुरू कर दी है। कई राज्यो में अब दुकाने, दफ़्तर आदि चीजे खोली जा रही है। ऐसे में अब स्कूलों को भी खोले जाने की मांग तेज़ी से हो रही है। डॉक्टरों व विशेषज्ञयो की माने तो अभी कोरोना की तीसरी लहर का ख़ौफ़ बरक़रार है। जिसका खासा असर बच्चो पर होने की संभावना है। ऐसे में बच्चो के स्कूल खोले जाने में खतरा है। पर मनोवैज्ञानिकों की माने तो अगर स्कूल अब नही खोले गए तो बच्चो के बोद्धिक व मानसिक विकास पर गहरा असर पड़ सकता है।
लॉकडाउन की वजह से पिछले दो सालों से स्कूल नही खोले गए। बच्चो को घरों में ही कैद रह कर ऑनलाइन क्लास करनी पड़ी है। वैसे में लगातार मोबाइल पर लंबे अरसे तक पढ़ने से बच्चो का मन बिल्कुल बोझिल हो गया है। स्कूल का वातावरण न मिल पाने के कारण बच्चो के अंदर पढ़ाई को लेकर स्वस्थ प्रतिस्प्रधा करने की जो ललक थी वो अब समाप्त सी होती ही जा रही है। ऐसे में जानकारों की राय है कि अब स्कूल खोल देनी चाहिए ताकि बच्चे फिर से उसी माहौल में वापस आ सके जिसके वो आदी है। इससे उनका मानसिक तनाव कम होगा जो उन्हें घर पर रह कर होता है साथ ही साथ उनका वौद्धिक विकास भी फिर से सुचारू रूप से हो सके।
इन्ही सब बातों के मद्देनजर कुछ राज्यो में आज से स्कूल खोले जा रहे है। उत्तराखंड में आज से स्कूलों को खोलने का फैसला किया गया है। सरकारी आदेश के मुताबिक क्लास 9 से 12 तक के छात्र 2 अगस्त से और क्लास 6 से 8 तक के छात्र 16 अगस्त से स्कूल आना शुरू कर देंगे।
स्कूल खोलने व बच्चो को भेजने से पहले जान ले सरकार की यह दिशा निर्देश
सरकार के ओर से शनिवार को स्कूल खोले जाने के आदेश जारी कर दिए है हालांकि इसके साथ ही कुछ दिशा निर्देश भी जारी किए गए है जो आपको जानना ज़रूरी है।इसके मुताबिक स्कूलों का पूरा सैनिटाइजेशन जरूरी है और छात्र-छात्राओं को भी सैनिटाइजर के इस्तेमाल के बाद ही स्कूल में एंट्री दी जाएगी। इसके अलावा स्कूलों में कोविड-19 के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए जाएंगे।
अगर स्कूल में छात्रों की संख्या ज्यादा है तो उन्हें दो शिफ्ट में स्कूल चलाने की छूट भी दी गई है। बोर्डिंग स्कूल के आवासीय परिसर में रहने वाले शिक्षकों और छात्रों को RTPCR रिपोर्ट जमा करने के बाद ही स्कूल में एंट्री देने का फैसला किया गया है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार ने आज से स्कूल खोलने का फैसला लिया है।
पंजाब में आज से स्कूल खोलने के फैसला किया गया है। छात्रों और स्टाफ के लिए कोविड नियमों का पालन करना जरूर होगा और यह पाबंदियां 10 अगस्त तक जारी रहेंगी। इससे पहले इसी साल 12 मार्च के सरकार ने कोरोना के मामले बढ़ने के बाद सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला किया था।
हिमाचल प्रदेश में भी आज से स्कूल खोले जा रहे हैं। राज्य में 10वीं और 12वीं तक के बच्चों के लिए रेगुलर क्लास चलाई जाएंगी और 5वीं से 8वीं क्लास के छात्र टीचर्स से गाइडेंस के लिए स्कूल आ सकते हैं। हालांकि जो छात्र घर से ऑनलाइन पढ़ाई करना चाहते हैं, वह इसे जारी रख सकते हैं क्योंकि स्कूलों में अटेंडेंस अनिवार्य नहीं की गई है।
इन राज्यों के अलावा उत्तर प्रदेश में भी अब स्कूल खोले जाने की तैयारी हो रही है। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक के बाद हर जिलों से स्कूल खोलने की तैयारी करने को कहा है। यूपी में कोरोना के केस काफी कम हैं और मामले में लगातार गिरावट भी दर्ज हो रही है। ऐसे में जल्द यूपी में स्कूल खोलने की तारीख का ऐलान किया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment
Thanks 4 your comment