महाराष्ट्र: प्रेमी युगल की हुई अनोखी शादी, मरने के बाद हुए एक दूजे के
न्यूज़ डेस्क | महाराष्ट्र, मुंबई
आपने शादियाँ तो कई देखी होगी, कई अलग अलग रीति रिवाज़ों वाली भी देखी होगी। पर क्या कभी सुना है कि कोई मरने के बाद एक दूजे के हुए हो। जी हां ऐसा हुआ है, एक ऐसा प्रेमी जोड़ा जिसकी शादी जीते जी तो नही हुई पर मरने के बाद वो एक दूजे के हो गए वो भी पूरे विधि विधान के साथ।
मामला महाराष्ट्र के जलगांव जिला स्थित वडे गांव का है। मरने वाले युगल एक दूसरे से काफी प्यार करते थे और एक दूसरे से शादी करना चाहते थे। पर उनके घरवालो ने शादी से इनकार कर दिया। दोनों ने काफी कोशिश की घरवालो को मनाने की लेकिन जब घरवाले नही माने तब हालातों से हारकर उन दोनों ने खुदकुशी कर ली।
चाचा के गांव में रह रहे थे दोनों
जानकारी के मुताबिक पलाड गांव के रहने वाले 22 वर्षीय मुकेश सोनावाने और 19 वर्षीय नेहा ठाकरे एक-दूसरे से प्यार करते थे। लेकिन उनके घरवालों ने यह कहते हुए शादी से इंकार कर दिया कि दोनों एक ही गोत्र से आते हैं। परिवारवालो को मनाने की नाक़ाम कोशिश के बाद दोनों ने अपनी अपनी इहलीला समाप्त करने की ठान ली। रविवार की सुबह दोनों ने फांसी लगाकर जान दे दी।
खबर के मुताबिक दोनों पिछले कुछ महीने से अपने चाचा के गांव वडे में रहते थे। पुलिस ने बताया कि मुकेश ने नेहा के घरवालों के पास शादी का प्रस्ताव भेजा था। लेकिन उन लोगों ने मना कर दिया। घरवालों के शादी से इंकार करने के बाद ही दोनों ने जान दी।
नहीं मिला सुसाइड नोट
घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं बरामद हुआ है। हालांकि सुसाइड से पहले मुकेश ने गुडबाय का वॉट्सअप स्टेटस लगाया था। दोनों का शव मिलने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई थी। इसके बाद दोनों की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया। पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव गांव ले जाए गए और दोनों परिवार के लोगों ने अंतिम संस्कार से पहले दोनों की विधिपूर्वक शादी कराई।
No comments:
Post a Comment
Thanks 4 your comment