ARYA NEWS LIVE

लाइव आर्या एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म के द्वारा खबरों को आप तक पहुचाने का काम करती है। ये फेसबुक, ब्लॉग और यूट्यूब जैसे प्लेटफार्म से आप तक सटीक खबर पहुचती है।

Header Ads Widget

Responsive Ads Here

Tuesday, August 03, 2021

5 अगस्त से श्रीराम लला के दरबार पहुंचने वाले विशिष्ट अतिथियों को श्रीरामचरितमानस ग्रन्थ निःशुल्क उपलब्ध करायेगा रामादल ट्रस्ट


5 अगस्त से श्रीराम लला के दरबार पहुंचने वाले विशिष्ट अतिथियों को श्रीरामचरितमानस ग्रन्थ निःशुल्क उपलब्ध करायेगा रामादल ट्रस्ट 

न्यूज़ डेस्क | अयोध्या
रिपोर्ट: बिस्मिल्लाह खान

5 अगस्त से श्रीराम लला के दरबार पहुंचने वाले विशिष्ट अतिथियों को श्रीरामचरितमानस का सबसे उच्च क्वालिटी का ग्रन्थ निःशुल्क उपलब्ध करायेगा रामादल ट्रस्ट जानकारी देते हुए रामादल अध्यक्ष पण्डित कल्किराम ने बताया कि 5 अगस्त को श्रीराम लला के दरबार मे दर्शन पूजन करने आ रहे उत्तर प्रदेश के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ जी को मुख्य पुजारी श्रीसत्येन्द्रदास जी प्रथम ग्रन्थ देते हुए इसका शुभारंभ करेंगे।

इसी उद्देश्य के अन्तर्गत आज श्रीरामचरितमानस का पांच सेट मुख्य पुजारी श्रीसत्येन्द्रदास जी से भेंटकर दिया गया।तत्पश्चात समय-समय पर ग्रन्थों का सेट रामादल ट्रस्ट की ओर से उपलब्ध कराया जाता रहेगा। जिससे श्रीराम लला के दरबार मे ग्रन्थों की कमी न होने पाये।

5 अगस्त को हुए श्रीराम जन्म भूमि पर भव्यतम मन्दिर निर्माण के एक वर्ष पूर्व होने पर 5 ग्रन्थ श्रीराम लला की सेवा मे अर्पित कर सर्वप्रथम श्रीअयोध्याजी का दुग्धाभिषेक करते हुए सभी प्रमुख शिवालयों पर दुग्धाभिषेक किया जायेगा।
        

No comments:

Post a Comment

Thanks 4 your comment