ARYA NEWS LIVE

लाइव आर्या एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म के द्वारा खबरों को आप तक पहुचाने का काम करती है। ये फेसबुक, ब्लॉग और यूट्यूब जैसे प्लेटफार्म से आप तक सटीक खबर पहुचती है।

Header Ads Widget

Responsive Ads Here

Thursday, August 05, 2021

krishi kanoon: सपा ने कृषि कानून के विरोध में निकाली साइकिल रैली


न्यूज़ डेस्क | उत्तर प्रदेश
रिपोर्ट: बिस्मिल्लाह खान

छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र जी की जयंती पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव  के निर्देश पर बेरोजगारी, मंहगाई, भ्र्ष्टाचार, खराब कानून व्यवस्था, काले कृषि कानून के विरोध में अयोध्या जनपद के बीकापुर विधानसभा के वरिष्ठ सपा नेता माननीय राघवेन्द्र प्रताप सिंह "अनूप" के नेतृत्व में विशाल साईकल यात्रा निकाली गई। जिसमें हजारों साइकिलों के साथ लोग शामिल थे यात्रा का स्वागत कांटा चौराहे पर पूर्व प्रधान हरिश्चन्द्र वर्मा, शेष वर्मा, शत्रोहन यादव, बब्बन पांडेय व नरेंद्र तिवारी के नेतृत्व में, मुबारकगंज चौराहे पर छेत्र पंचायत सदस्य श्रीचंद, अंगद सिंह, विश्वनाथ रावत, अरविंद, छोटू, रानू सिंह, शुभम, शमशेर अली, जय भगवान दूबे व साहबबक्स यादव के नेतृत्व में, अलीगंज में राकेश वर्मा के नेतृत्व में, ऑर्कुना चौराहे पर छेत्र पंचायत सदस्य श्री प्रकाश वर्मा, डॉक्टर अख्तर, मोहम्मद रिज़वान के नेतृत्व में, दिनकरपुर में बाबा रामदीन यादव के नेतृत्व में, तासीपुर में पूर्व प्रधान राम विलास यादव के नेतृत्व में, टोल प्लाजा पर शुल्तान खान, अरशद आलम मोनू, शमशेर सिंह व मोहम्मद अहमद बबलू के नेतृत्व में, रौनाही थाने के पास सोनू सिंह, राजू सिंह, गुड्डू भाई, रंजीत यादव, शेर खान, गंगाशरण, फिरोज खान के नेतृत्व में स्वागत किया गया साईकल यात्रा बसहा चौराहे से रौनाही होते हुए सोहावल में समाप्त हुई साईकल यात्रा में प्रमुख रूप से प्रधान सहदेव यादव, प्रधान शेखर सिंह, प्रधान प्रतिनिधि डेरामूसी, प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डिंपल पांडेय, अवधेश सिंह, विकास वर्मा, राम उजागिर यादव, संतोष यादव, सदस्य जिला पंचायत प्रतिनिधि सत्येंद्र, अजीत यादव, अनुराग सिंह शानू, पवन यादव, डब्लू तिवारी, सुनील यादव, शत्रोहन यादव, गोल्डी सिंह, मोहम्मद सुफियान, छेत्र पंचायत सदस्य अखिलेश रावत सहित हज़ारों सपाई मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Thanks 4 your comment