ARYA NEWS LIVE

लाइव आर्या एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म के द्वारा खबरों को आप तक पहुचाने का काम करती है। ये फेसबुक, ब्लॉग और यूट्यूब जैसे प्लेटफार्म से आप तक सटीक खबर पहुचती है।

Header Ads Widget

Responsive Ads Here
Showing posts with label Bihar Unlock. Show all posts
Showing posts with label Bihar Unlock. Show all posts

Sunday, July 11, 2021

Bihar Unlock 4: आज से हो रही है बिहार में अनलॉक 4 की शुरुआत, इन नियमो के साथ खोले जा रहे है बिहार के शिक्षण संस्थान


एक लंबे अंतराल के बाद बिहार में शिक्षण संस्थानों को खोलने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। दरअसल आज से बिहार में अनलॉक 4 की शुरुआत की जा रही हैं। इस अनलॉक 4 में बिहार के 11वीं से ऊपर के शिक्षण संस्थानों को खोला जा रहा है। कुछ दिनों पहले बैठक कर राज्य सरकार ने बिहार में स्कूल-कॉलेज को नियमों के तहत खोलने का फैसला लिया था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि 12 जुलाई से 11वीं से ऊपर तक के शिक्षण संस्थानों को 50 फीसद उपस्थिति के साथ खोला जाएगा।

मैनजमेंट की बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि भले ही कोरोना के आकड़ो में थोड़ी कमी आई है पर खतरा अभी खत्म नही हुआ है। इसी के मद्देनजर अभी जो भी शिक्षण संस्थानों को खोला जा रहा है उसके लिए कुछ गाइडलाइंस जारी किए गए है। छात्रों के साथ-साथ सभी लोगों को अनिवार्य रूप से मास्क पहनना जरूरी है। उचित दूरी का पालन करना होगा। 50 फीसद ही छात्रों का आना सुनिश्चित करना होगा।

50 फीसद के साथ आज से खुलेंगे ये संस्थान

● 11वीं और 12वीं तक के स्कूल

● सभी विश्वविद्यालय और कॉलेज

● तकनीकी शिक्षण संस्थान

● सरकारी प्रशिक्षण संस्थान

बता दें कि छह जुलाई को बिहार में अनलॉक-3 समाप्त हो गया था। इसके पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पांच जुलाई को ट्वीट कर अनलॉक-4 की घोषणा की थी। इसमें उन्होंने शिक्षण संस्थानों को खोले जाने पर विशेष ध्यान दिया था। बिहार में कोरोना के घटते मामले और छात्रों की भविष्य को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों के साथ बैठक कर यह फैसला लिया था। स्कूल कॉलेजों के साथ-साथ राज्य में रेस्टोरेंट और खाने की दुकानों को भी 50 प्रतिशत बैठने की क्षमता के साथ खोलने का निर्देश दिया था।