ARYA NEWS LIVE

लाइव आर्या एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म के द्वारा खबरों को आप तक पहुचाने का काम करती है। ये फेसबुक, ब्लॉग और यूट्यूब जैसे प्लेटफार्म से आप तक सटीक खबर पहुचती है।

Header Ads Widget

Responsive Ads Here
Showing posts with label chhatisgarh. Show all posts
Showing posts with label chhatisgarh. Show all posts

Sunday, May 23, 2021

छत्तीसगढ़: कलेक्टर ने दिखाई दबंगई, दवाई ख़रीदने निकले युवक की हुई पिटाई




सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें छत्तीसगढ़ के सूरजपुर के कलेक्टर रणवीर शर्मा एक युवक को थप्पड़ मारते हुए नज़र आ रहे हैं।


दरअसल छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन का पालन करवाने निकले कलेक्टर रणवीर शर्मा को एक युवक बाहर नज़र आया। फिर कलेक्टर ने अपनी दबंगई दिखाते हुए उस युवक को पास बुलाया और कुछ पूछा युवक कुछ बताता इससे पहले उन्होंने युवक की मोबाइल तोड़ी और थप्पड़ मारा। साहब का इससे भी मन नहीं भरा तो गार्डो से लाठियों से भी पिटवाया। बताया जा रहा है कि युवक अपने माता-पिता की दवाइयों को खरीदने के लिए बाहर निकला था उसने कलेक्टर को दवाईयों  की पर्ची भी दिखाई पर कलेक्टर को अपनी दबंगई के आगे कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था।


सोशल मीडिया पर कलेक्टर की यह वीडियो जैसे ही वायरल हुई, वैसे ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। कलेक्टर ने अपनी इस हरकत के लिए माफी भी मांगी है।

 

Saturday, July 25, 2020

छत्तीसगढ़: कमरे में बंद किया, घुट गया दम, 45 गायों की मौत, जिम्‍मेदार कौन?


बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में पंचायत भवन के एक कमरे में बंद 45 गायों की मौत हो गई है. इस घटना की जानकारी बिलासपुर जिले के जिलाधिकारी सारांश मित्तर ने शनिवार को दी. सारांश मित्तर ने बताया कि जिले के तखतपुर विकासखंड के अंतर्गत मेड़पार ग्राम पंचायत में गायों की मौत की जानकारी मिली है. गांव के पुराने पंचायत भवन में लगभग 60 गायों को बंद कर रखा गया था. जब वहां बदबू फैली तब ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय अधिकारियों को दी.

ग्रामीणों की सूचना पर घटनास्थल पर मवेशियों के चिकित्सक वहां पहुंचे. जब तक अधिकारी वहां पहुंचे तब तक 60 में से 45 गायों की मौत हो चुकी थी. मित्तर ने बताया कि गायों के पोस्टमार्टम से जानकारी मिली है कि गायों की मौत दम घुटने से हुई है. इस समय 15 गायों की हालत स्थिर है. पोस्टमार्टम के बाद मृत गायों को दफना दिया गया है.

मित्तर ने बताया कि जिला प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 13 तथा आईपीसी की धारा 429 के तहत केस दर्ज कराया है. इसके अलावा अतिरिक्त जिलाधिकारी स्तर के अधिकारी की अध्यक्षता में जांच के लिए एक कमेटी का गठन कर दिया गया है. इसमें जो लोग भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी.

राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मेड़पार गांव में गायों की मृत्यु की घटना को गंभीरता से लिया है. उन्होंने बिलासपुर के जिलाधिकारी को इस घटना के जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. बघेल ने कहा कि यह दुर्भाग्यजनक घटना है. इधर राज्य के मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कहा है कि सरकार गौधन को लेकर हवा हवाई बातें कर रही है.

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा है कि मवेशियों की मौत के इस ताजे मामले से यह स्पष्ट हो गया है कि नरवा-गरुवा-घुरवा-बारी का नारा देने और गौ-धन न्याय योजना का ढोल पीटने वाली प्रदेश की कांग्रेस सरकार गौठानों की कोई पुख्‍ता इंतजाम तक नहीं कर पा रही है. गौ-धन की मौतों का यह सिलसिला राज्य सरकार के लिए महंगा पड़ेगा.

विष्णुदेव साय ने कहा है कि गौ-वंश की रक्षा न कर पाना राज्य सरकार के कृषि-विरोधी चरित्र का परिचायक है. कुल मिलाकर, ‘रोका-छेका’ और गौ-धन न्याय योजना की सियासी नौटंकी खेलकर मुख्यमंत्री अपने दोहरे राजनीतिक चरित्र का प्रदर्शन कर रहे हैं. वह गौ-धन की रक्षा के नाम पर सिर्फ हवा-हवाई बातें कर रहे हैं.

इनपुट: भाषा