सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें छत्तीसगढ़ के सूरजपुर के कलेक्टर रणवीर शर्मा एक युवक को थप्पड़ मारते हुए नज़र आ रहे हैं।
दरअसल छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन का पालन करवाने निकले कलेक्टर रणवीर शर्मा को एक युवक बाहर नज़र आया। फिर कलेक्टर ने अपनी दबंगई दिखाते हुए उस युवक को पास बुलाया और कुछ पूछा युवक कुछ बताता इससे पहले उन्होंने युवक की मोबाइल तोड़ी और थप्पड़ मारा। साहब का इससे भी मन नहीं भरा तो गार्डो से लाठियों से भी पिटवाया। बताया जा रहा है कि युवक अपने माता-पिता की दवाइयों को खरीदने के लिए बाहर निकला था उसने कलेक्टर को दवाईयों की पर्ची भी दिखाई पर कलेक्टर को अपनी दबंगई के आगे कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था।
सोशल मीडिया पर कलेक्टर की यह वीडियो जैसे ही वायरल हुई, वैसे ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। कलेक्टर ने अपनी इस हरकत के लिए माफी भी मांगी है।
No comments:
Post a Comment
Thanks 4 your comment