ARYA NEWS LIVE

लाइव आर्या एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म के द्वारा खबरों को आप तक पहुचाने का काम करती है। ये फेसबुक, ब्लॉग और यूट्यूब जैसे प्लेटफार्म से आप तक सटीक खबर पहुचती है।

Header Ads Widget

Responsive Ads Here

Thursday, May 06, 2021

पटना की सड़कों पर लड़की ने मचाया हंगामा कहा 'अब नीतीशवा चालान काटेगा'


पटना की सड़कों पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब जब एक स्कूटी सवार एक युवती ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया। दरअसल मामला पटना के बोरिंग रोड का है जहां एक युवती बिना हेलमेट के स्कूटी चला रही थी। जब पुलिस वालों ने उसे रोक कर चालान काटने की बात की तो युवती पुलिस वालों पर बिफर पड़ी। देखते ही देखते उसका गुस्सा केवल पुलिस वालों तक ही सीमित न रहा बल्कि उसका गुस्सा बिहार के मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक पहुँच गया। उस युवती ने मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक के लिए अभद्र टिप्पणी कर दी।

जब इस हाई वोल्टेज ड्रामा का वीडियो मीडिया कर्मियों के द्वारा बनाया जा रहा था तभी उसका गुस्सा इन पर भी निकला। लड़की ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को धमकाने लगी और बोलने लगी कि आप लोगो मेरा चालान नहीं काट सकते हैं। सरकार बिना सोचे समझे लॉकडाउन लगा देती है। इस लॉकडाउन से आम जनता को कितनी परेशानी हो रही है, सरकार को इससे कोई मतलब नहीं है। लड़की पुलिस को धमकाते हुए बोली कि अगर मेरा चालान किया तो मैं तुम सबका चालान कटवा दूंगी। तुम सबकी नौकरी चली जाएगी और पूरे बिहार में हंगामा मच जाएगा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

जब उसका चालान काटा जा रहा था तो उसने कहा कि अगर मेरा चालान काटा गया तो वो सबकी चालान कटवा देगी। उसने बड़े बड़े लोगो से जान पहचान होने की बात कही। उसने कहा आज 11 बजे मुझे ट्रेन पकड़नी है। पिछले तीन घंटा से अपने घर से स्टेशन जाने के लिए गाड़ी खोज रही हूं, लेकिन स्टेशन जाने के लिए कुछ नहीं मिल रहा है। इसलिए मैं ऐसे घूम रही हूं।

सड़क पर लड़की का हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा, चीख-चीख कर बोलती रही कि लोग भूखे प्यासे मर रहे हैं। यहां पर कोई किसी की सुनने वाला नहीं है। बस सरकार को लॉकडाउन की पड़ी है। जिससे आम लोग परेशान होते रहें। मैं बिना हेलमेट के निकली हूं, अब उसका फाइन काटा जा रहा है।

बताया जा रहा है कि ये लड़की पहले भी ऐसे ड्रामे कर चुकी है। लड़की के हंगामे के बाद वायरलेस से थाने की पुलिस को बुलाया और मामले को शांत कराया गया।

No comments:

Post a Comment

Thanks 4 your comment