ARYA NEWS LIVE

लाइव आर्या एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म के द्वारा खबरों को आप तक पहुचाने का काम करती है। ये फेसबुक, ब्लॉग और यूट्यूब जैसे प्लेटफार्म से आप तक सटीक खबर पहुचती है।

Header Ads Widget

Responsive Ads Here

Friday, October 12, 2018

Regional News: रवीना टंडन पहुची मुजफ्फरपुर, किया होटल का उदघाटन


सिने अदाकारा रवीना टंडन ने ‘The Royal Phular’ होटल का किया भव्य उद्घाटन
 12th October 2018 reporters11  0 Comments
बिहार की पहचान उसकी मेहमाननवाजी से है। अब इसी पहचान को नया आयाम दिया मुजफ्फरपुर के होटल The Royal Phular । यह मुजफ्फरपुर शहर का पहला शानदार लग्जरी होटल होगा जिसमें विश्वस्तरीय सुविधाएं मौजूद होंगी। मुजफ्फरपुर में शुक्रवार 12 अक्टूबर को होटल The Royal Phular का शुभारंभ हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर सिने अदाकारा रवीना टंडन मौजूद थीं। इस कार्यक्रम में बहुत सारे गणमान्य लोग भी मौजूद थें।



होटल के मालिक प्रणव जी ने कहा कि लोगों की जरुरतों को देखते हुए ही इस होटल को तैयार किया गया है। उत्तरी बिहार का यह पहला 4 स्टार होटल होगा जो बिहार के मुजफ्फरपुर के मेन रोड स्थित मरीपुर चौक पर है।



इस होटल में लग्जरी लीविंग रूम, टैरेस गार्डन रेस्टोरेंट, टैरेस स्पा, बिजनेस सेंटर, बोर्ड रुम, सलून और बेनक्वेट के अलावा सुविधाजनक पार्किंग की व्यवस्था की गई है। The Royal Phular को इस अंदाज में बनाया गया है कि इस होटल में आकर हर व्यक्ति रॉयल फील करेगा। प्रणव जी मुताबिक इस होटल में लोगों की सुविधाओं के लिए बेहद तजुर्बेकार स्टाफ को नियुक्त किया गया है जो यहां आने वाले लोगों का बेहद खास ख्याल रखने में माहिर हैं।



फुली एसी इस होटल के खुलने के बाद अब मुजफ्फरपुर और आसपास के लोगों को अपने किसी तरह के फंक्शन्स के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। बाहर से आने वाले लोगों को भी यह होटल बेहद पसंद आएगा इस बात की पूरी गारंटी है। 12 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर मैन रोड स्थित मरीपुर चौक के पास इस होटल का ग्रांड शुभारंभ हो गया है जिसका इंतजार लोग बेसब्री से कर रहे थे। इस होटल के खुलने से पूरे बिहार के साथ-साथ मुजफ्फरपुर के लोगों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। मुजफ्फरपुर में इस होटल के उद्घाटन के मौके पर अपने सिने अदाकारा रवीना टंडन को देखने के लिए काफी संख्या में लोग मौजूद थे।


No comments:

Post a Comment

Thanks 4 your comment