ARYA NEWS LIVE

लाइव आर्या एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म के द्वारा खबरों को आप तक पहुचाने का काम करती है। ये फेसबुक, ब्लॉग और यूट्यूब जैसे प्लेटफार्म से आप तक सटीक खबर पहुचती है।

Header Ads Widget

Responsive Ads Here

Saturday, October 20, 2018

Crime: लिच्छवी एक्सप्रेस में एक पॉलिथीन बैग से मिला मानव कंकाल, मची हड़कंप


सनसनी: लिच्छवी एक्सप्रेस में एक पॉलीथीन बैग से मिला मानव कंकाल
आर्या न्यूज़ लाइव
न्यूज़ डेस्क

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर जंक्शन पर तब हड़कंप मच गई जब जंक्शन पर खड़ी लिच्छवी एक्सप्रेस की स्लीपर बोगी से एक बैग में बंद मानव कंकाल मिला। कंकाल मिलने से जंक्शन पर हड़कंप मच गया। रेल यात्रियों ने बोगी में लावारिस बैग देखते ही इसकी सूचना जीआरपी व आरपीएफ को दी थी। रेल पुलिस को जैसे ही इसकी सूचना मिली वो तत्काल जंक्शन पहुँची और उसने बैग को कब्जे में लेकर प्लेटफॉर्म पर उतारा। अधिकारी के निर्देश पर जवानों ने बैग खोला। बैग खोलते ही जवानों व अधिकारी के होश उड़ गए। लाल बैग के अंदर पॉलीथीन में बंद खोपड़ी व हाथ-पैर की हड्डियां मिली। खोपड़ी में लंबे बाल थे। इस कारण कंकाल किसी महिला के होने की आशंका जतायी गई है। खोपड़ी व हड्डियां मिट्टी से सनी थी।

जीआरपी ने आशंका जतायी है कि कई दिन पहले हत्या कर शव को दफन कर दिया गया होगा। बाद में अस्थियां निकालकर पॉलीथीन में बंदकर बैग में रखा गया था। इसे जीआरपी नर बलि से भी जोड़ कर देख रही है। थानाध्यक्ष अच्छेलाल सिंह यादव ने बताया कि मामले की हर बिंदु से जांच कराई जाएगी। उक्त बैग आनंद विहार टर्मिनल से सीतामढ़ी जाने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस की स्लीपर बोगी में एस चार के बर्थ 64 व 65 के नीचे से मिली है। एसकेएमसीएच के एफएमटी विभाग से कंकाल की जांच कराई जाएगी।

और भी तजातरीन खबरों के अपडेट जानने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज से जुड़ सकते है।

No comments:

Post a Comment

Thanks 4 your comment