ARYA NEWS LIVE

लाइव आर्या एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म के द्वारा खबरों को आप तक पहुचाने का काम करती है। ये फेसबुक, ब्लॉग और यूट्यूब जैसे प्लेटफार्म से आप तक सटीक खबर पहुचती है।

Header Ads Widget

Responsive Ads Here

Sunday, October 21, 2018

Bihar Jharkhand: खेसारी लाल यादव ने लिया अमृतसर में मारे गए अमरजीत के बच्चो को गोद



आर्या न्यूज़ लाइव
न्यूज़ डेस्क

भोजपुरी फिल्म एक्टर खेसारी लाल यादव ने गुजरात हमले में मारे गए गया के अमरजीत के परिजनों से जाकर मुलाकात की और बेटे और उनके बेटी को गोद लेने का फैसला लिया। यही नहीं खेसारी लाल ने कहा कि पूरे परिवार का खर्च भी उठाउंगा। किसी भी तरह की बच्चों को परेशानी नहीं होने दूंगा। खेसारी ने अमरजीत की वाइफ से कहा कि आपके पति को तो मैं नहीं लौटा सकता। लेकिन इन बच्चों का मामा बनकर इनकी जिंदगी जरूर संवार सकता हूं। बता दे की दशमी के दिन अमृतसर के जोड़ा फाटक के पास जब लोग रावण दहन का लुफ्त ले रहे थे तभी डेमू यहाँ से अचानक गुजरी जिसमे सरकारी आंकड़ों के अनुसार 69 से अधिक लोगो के मारे जाने की खबर सामने आई। इस बीच हमने पहले ही आशंका जताई थी की इस हादसे की आग बिहार में भी लग सकती है। इसी बीच बिहार से भी कुछ लोगों की मौत की खबर आई है।

No comments:

Post a Comment

Thanks 4 your comment