न्यूज़ डेस्क
भोजपुरी फिल्म एक्टर खेसारी लाल यादव ने गुजरात हमले में मारे गए गया के अमरजीत के परिजनों से जाकर मुलाकात की और बेटे और उनके बेटी को गोद लेने का फैसला लिया। यही नहीं खेसारी लाल ने कहा कि पूरे परिवार का खर्च भी उठाउंगा। किसी भी तरह की बच्चों को परेशानी नहीं होने दूंगा। खेसारी ने अमरजीत की वाइफ से कहा कि आपके पति को तो मैं नहीं लौटा सकता। लेकिन इन बच्चों का मामा बनकर इनकी जिंदगी जरूर संवार सकता हूं। बता दे की दशमी के दिन अमृतसर के जोड़ा फाटक के पास जब लोग रावण दहन का लुफ्त ले रहे थे तभी डेमू यहाँ से अचानक गुजरी जिसमे सरकारी आंकड़ों के अनुसार 69 से अधिक लोगो के मारे जाने की खबर सामने आई। इस बीच हमने पहले ही आशंका जताई थी की इस हादसे की आग बिहार में भी लग सकती है। इसी बीच बिहार से भी कुछ लोगों की मौत की खबर आई है।
No comments:
Post a Comment
Thanks 4 your comment