ARYA NEWS LIVE

लाइव आर्या एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म के द्वारा खबरों को आप तक पहुचाने का काम करती है। ये फेसबुक, ब्लॉग और यूट्यूब जैसे प्लेटफार्म से आप तक सटीक खबर पहुचती है।

Header Ads Widget

Responsive Ads Here

Saturday, November 17, 2018

पटना में नाले में गिरा 10 साल का बच्चा 6 घंटे बाद भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी


बिहार की राजधानी पटना के एसके पुरी थाना क्षेत्र में एक संप हाउस के पास 10 साल का बच्चा नाले में गिर गया. बच्चे की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. बाताया जा रहा है कि संप हाउस के पास एक गाय के धक्का देने से बच्चा नाले में जा गिरा.यह घटना शनिवार दोपहर 1:30 बजे की है. पटना में प्रशासनिक लापरवाही की हद दिखी, जब घटना के तीन घंटे के बाद भी रेस्क्यू टीम नहीं पहुंची. हालांकि पिछले कुछ घंटे से बच्चे को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. मौके पर एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है.नाले में गिरने वाले बच्चे का नाम दीपक है. वह 3 बहनों में अकेला भाई था. परिवारवालों के मुताबिक
दीपक अपने पिता को लंच देकर लौट रहा था कि तभी यह घटना घटी.दीपक के पिता गुड्डू राम का जिला प्रशासन पर आरोप लगाया है कि सालों से नाला खुला था. अगर नाला ढका होता तो आज दीपक के साथ ऐसी घटना नहीं घटती.वहीं, पटना निगम के रवैये को लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी देखी गई. लोगों का कहना है कि नगर निगम की लापरवाही से दीपक की सांसें अटकी हैं. महीनों से मेनहोल का ढ़क्कन खुला था लेकिन निगम आयुक्त बेपरवाह बने रहे.

Input: News18

No comments:

Post a Comment

Thanks 4 your comment