बता दें शुक्रवार को बेगूसराय के मंझौल कोर्ट ने कुर्की जब्ती का आदेश दिया है. वहीं बिहार के डीजीपी केएस द्विवेदी ने भी कह दिया है कि मंजू वर्मा के साथ पुलिस अपराधी की तरह पेश आएगी. मंजू वर्मा को जदयू ने पार्टी से निलंबित भी कर दिया गया है. अब राहत की खोज में एकबार फिर से मंजू शुकव्रार को ही सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.पुलिस पूर्व मंत्री मंजू वर्मा को आर्म्स एक्ट मामले में गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. इस गिरफ्तारी से बचने के लिए शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दाखिल की है.
बताया जाता है कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट अगले हफ्ते सुनवाई कर सकता है. गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड को लेकर मंजू वर्मा के घर पर छापेमारी हुई थी. इस छापेमारी में उनके आवास से अवैध कारतूस मिले थे जिसके कारण उनके और उनके पति के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज हो गया था. उनके घर से लगभग 50 कारतूस बरामद किये गये थे. इसके बाद से उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. वहीं मंजू वर्मा की अब तक गिरफ्तारी नहीं होने से सुप्रीम कोर्ट लगातार बिहार पुलिस को फटकार लगा रही है.
No comments:
Post a Comment
Thanks 4 your comment