ARYA NEWS LIVE

लाइव आर्या एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म के द्वारा खबरों को आप तक पहुचाने का काम करती है। ये फेसबुक, ब्लॉग और यूट्यूब जैसे प्लेटफार्म से आप तक सटीक खबर पहुचती है।

Header Ads Widget

Responsive Ads Here

Saturday, November 17, 2018

PayTm की नई स्किम मिलेंगे बैंक की एफडी से ज्यादा मुनाफा



Paytm ने शुरू की नई स्कीम, बैंक की एफडी से ज्यादा मिलेगा मुनाफा
NOVEMBER 18, 2018, 8:01 AM IST

पेटीएम ने Paytm Money शुरू कर दी है. इसके जरिए निवेशक म्यूचुअल फंड खरीद सकते हैं. हालांकि, निवेशकों को अपना केवाईसी करना होगा.




ई-वॉलेट कंपनी पेटीएम (Paytm) अपने ग्राहकों को बेहतर सर्विस देने के लिए लगातार कदम उठा रही है. कंपनी ने हाल में अपनी एक और सर्विस शुरू की है. इस सर्विस का लाभ आप 100 रुपये खर्च करके उठा सकते हैं. इसमें आपको बैंक की एफडी से ज्यादा ब्याज मिलता है. आइए जानें इसके बारे में...


पेटीएम ने Paytm Money शुरू कर दी है. इसके जरिए निवेशक म्यूचुअल फंड खरीद सकते हैं. हालांकि, निवेशकों को अपना केवाईसी करवाना होगा. कंपनी ने 2023 तक म्यूचुअल फंड के निवेशक 2 करोड़ से बढ़कर 5 करोड़ हो जाएंगे. पेटीएम मनी के जरिए आप अपने स्मार्टफोन से म्यूचुअल फंड की खरीद और बिक्री कर सकेंगे.



Paytm Money एंड्राइड के प्लेस्टोर और आईओएस के ऐप स्टोर से 4 दिसंबर 2018 से डाउनलोड किया जा सकता है. Paytm ने अपने एक बयान में बताया कि शुरुआत में करीब 2500 लोग एक्सेस कर सकेंगे जिसे कुछ सप्ताह में 10000 तक बढ़ाया जाएगा.



कंपनी ने बताया, “Paytm Money के लिए 8,50,000 लोग लॉन्च होने से पहले रजिस्टर कर चुके थे और इनमें से 96 फीसदी रजिस्ट्रेशन मोबाइल डिवाइस द्वारा किए गए. 65 फीसदी से अधिक रजिस्ट्रेशन नॉन टॉप 15 शहरों से आए.


Paytm ने कहा कि यूजर्स को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर एक्सेस के बारे में बताया जाएगा. Paytm Money यूजर्स को म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए तेजी से पहुंचाने के लिए पूरी तरह से डिजिटल KYC प्रॉसेस रखेगा.



Paytm Money ने 25 AMCs (एसेट मैनेजमेंट कंपनियां) के साथ साझेदारी की है जो 90 इंडस्ट्री AUM (प्रबंधन के तहत संपत्ति) को कवर करती हैं ताकि म्यूचुअल फंड की डायरेक्ट स्कीम मिल सकें जो जीरो डिस्ट्रीब्यूशन फीस या जीरो कमीशन के कारण लो एक्सपेंस रेशियो के साथ आती है.



Paytm Money यूजर्स कुछ स्कीम में 100 रुपये के साथ एकमुश्त या SIP के माध्यम से निवेश शुरू कर सकते हैं.



Paytm Money ने मॉर्निंगस्टार, क्रिसिल और वैल्यू रिसर्च आदि जैसे टॉप के रेटिंग सर्विस से साझेदारी की है ताकि निवेश के निर्णय लेने में आसानी हो सके. यह बताया गया है कि यह सेवाएं यूजर्स के लिए पूरी तरह से फ्री होगी.



छोटे शहरों तक व्यापक जगह बनाने के लिए, Paytm Money ऑटो-पे, ई-मैनडेट्स, फिजिकल मैनडेट्स और नेट बैंकिंग के जरिए 190 से अधिक बैंकों को सपोर्ट करता है.



Paytm Money में आपको लार्ज कैप, स्मॉल कैप, मिड कैप, बैलेंस्ड, टैक्स सेविंग, डेब्ट, लिक्विड फंड जैसे तरह-तरह के फंड खरीदने और बेचने के विकल्प मिलेंगे.



Paytm Money के जरिए आप रिटर्न (मुनाफा) भी कैलकुलेट कर सकते हैं.



Paytm Money वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड का चौथा कंज्यूमर ब्रांड है और इसका मुख्यालय बेंगलुरू में है. इस टीम से 100 से अधिक लोग हैं और प्रवीण जाधव इसके होल-टाइम डायरेक्टर हैं.

News Input: News18 Hindi

No comments:

Post a Comment

Thanks 4 your comment