ARYA NEWS LIVE

लाइव आर्या एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म के द्वारा खबरों को आप तक पहुचाने का काम करती है। ये फेसबुक, ब्लॉग और यूट्यूब जैसे प्लेटफार्म से आप तक सटीक खबर पहुचती है।

Header Ads Widget

Responsive Ads Here

Saturday, November 17, 2018

मिट्टी खोदने गई महिला की खदान धसने से मौत, एक घायल



मिट्टी खोदने गयी महिलाओं की खदान में बनी कब्र : 3 की मौत-1 घायल
पूरे सतना ज़िले में चित्रकूट के जंगलों में ढेरों अवैध खदानें चल रही हैं. यहां लोग सुरंग बनाकर चोरी छुपे मि्टटी निकालते हैं, इसलिए आए दिन हादसे होते रहते हैं.
Updated on: November 17, 2018, 8:35 PM IST
Shivendra Singh Baghel , Madhya Prades


सतना में चित्रकूट के जंगल में मिट्टी की खदान धंसने से तीन महिलाओं की मौत हो गई. एक को बचा लिया गया. महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उसकी हालत गंभीर है.
चित्रकूट में ये हादसा, शनिवार दोपहर को हुआ.  4 महिलाएं घर का रंगरोगन करने के लिए छुही निकालने सिरसावन की इस खदान में आयी थीं. चारों उत्तरप्रदेश के सीतापुर में रहने वाली थीं. वो सुरंग बनाकर मिट्टी निकाल रही थीं. उसी दौरान  अचानक सुरंग धंस गयी और सारी मिट्टी उनके ऊपर जा गिरी. चारों महिलाएं वहीं मिट्टी के ढेर में दब गयीं.
ख़बर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया. मिट्टी हटाने में करीब 4 घंटे लगे, उसके बाद महिलाओं को बाहर निकाला जा सका, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. उनमें से 3 की मौत हो चुकी थी. चौथी महिला की हालत गंभीर थी. उसे फौरन अस्पताल पहुंचाया गया.
पूरे सतना ज़िले में चित्रकूट के जंगलों में ढेरों अवैध खदानें चल रही हैं. यहां लोग सुरंग बनाकर चोरी छुपे मि्टटी निकालते हैं, इसलिए आए दिन हादसे होते रहते हैं.

Input: News18

No comments:

Post a Comment

Thanks 4 your comment