पाकुड़: आस्था का महापर्व छठ की धूम पूरे जिले में देखी जा रही है. आज श्रद्धालुओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर अपने परिवार की सुख-समृधि की कामना की. शहर के कालीभसान पोखर, टीनबंगला पोखर, शिवशीतला मंदिर सहित पुरे जिले के दर्जनों पोखरों में छठ पूजा धूमधाम से मनाया गया.
इस दौरान डीसी दिलीप कुमार झा, इंस्पेक्टर एसएस तिवारी ने अपने परिवारों के साथ छठ घाट में पहला अर्ध्य दिया. साथ ही छठ के विभिन्न घाटो में पहुंचे और छठ पूजा को देखा. इस अवसर पर पुलिस प्रशासन भी पूजा में विधि वयवस्था में मुस्तैद दिखे.
छठ पर्व पर डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य
पाकुड़ जिले के महेशपुर समेत आसपास लोक आस्था के इस महापर्व छठ के दूसरे दिन संध्या अर्घ्य में शामिल हुए. भक्तों ने सद्भावना और असीम भक्ति से छठ पूजा की संध्या में डूबते हुए सूरज को अर्घ्य दिया. लोक आस्था के इस महापर्व के चौथे दिन सूर्योदय का अर्घ्य दिया जाएगा. इसके साथ ही छठ पूजा का पर्व समाप्त हो जाएगा.
Input: News11
No comments:
Post a Comment
Thanks 4 your comment