ARYA NEWS LIVE

लाइव आर्या एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म के द्वारा खबरों को आप तक पहुचाने का काम करती है। ये फेसबुक, ब्लॉग और यूट्यूब जैसे प्लेटफार्म से आप तक सटीक खबर पहुचती है।

Header Ads Widget

Responsive Ads Here

Thursday, January 03, 2019

Nokia 106 भारत में हुआ लॉन्च जाने कीमत





नोकिया ब्रांड के स्मार्टफोन की बिक्री करने वाली फिनलैंड की कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने गुरुवार को भारतीय बाजार में फीचर फोन खंड में नोकिया 106 लांच किया, जिसकी कीमत 1,299 रुपये रखी गई है। यह डिवाइस गहरे भूरे रंग में ऑफलाइन और ऑनलाइन, दोनों जगहों पर उपलब्ध होगा।

नोकिया 106 की बैटरी 15.7 घंटों का टॉक टाइम देती है, इसका स्टैंड बाई टाइम 21 दिनों का है। एचएमडी ग्लोबल के उपाध्यक्ष व कंट्री हेड अजय मेहता ने एक बयान में कहा, "भारत एक महत्वपूर्ण फीचर फोन बाजार है। यहां उपभोक्ता बढ़िया बैटरी लाइफ, सरल यूजर इंटरफेस और टिकाऊ फोन चाहते हैं। नोकिया फोन इनका पर्याय है और हमें उम्मीद है कि यह लाखों उपभोक्ताओं को कनेक्टिविटी मुहैया कराएगा।" कंपनी ने कहा, ग्राहक नोकिया 105 को माइक्रो-यूएसबी चार्जर से चार्ज कर सकते हैं। इमें एलईडी टॉर्च, एफएम रेडियो और 500 टेक्स्ट मैसेज स्टोर करने की क्षमता है।

इनपुट: उत्तम हिन्दू न्यूज़

No comments:

Post a Comment

Thanks 4 your comment