आर्या न्यूज़ लाइव ● 7 फरवरी 2019
एक तरफ शहर में इंटरमीडिएट की परीक्षा चल रही है। इस बार बोर्ड के ओर से काफी सख्ती बरती जा रही है। जहाँ परीक्षार्थियों को जूते मोजे न पहन कर आने के आदेश जारी किये गए वही किसी भी तरह के गैजेट्स साथ लाने की मनाही है। साथ ही साथ इस बार केंद्रों पर देर तक आने वाले परीक्षार्थियों को प्रवेश न देने का बोर्ड की ओर से आदेश जारी किया गया है। जहाँ परीक्षा के पहले ही दिन मुजफ्फरपुर के आवेदा हाई स्कूल पर देर से आने पर केंद्र में प्रवेश नहीं दिए जाने पर परीक्षार्थियों द्वारा जम कर हंगमा किया गया वही आज मुजफ्फरपुर के जिला स्कूल केंद्र पर एक अलग ही नज़ारा देखने को मिला। वहाँ मौजूद केंद्राधीक्षक से लेकर सभी अधिकारी उस वक़्त सकते में आ गए जब एक छात्रा ने केंद्र में देर से आने पर प्रवेश ना देने पर आत्महत्या करने की धमकी दे डाली। शहर के कई केंद्रों पर परीक्षार्थियों को प्रवेश न देने पर जम कर हंगामा हुआ। बोर्ड ने केंद्रों पर 9:20 तक ही प्रवेश की अनुमति दी है। कई केंद्रों पर इसे लेकर रोड़ेबाजी हुई। कही हंगामे के बाद देर से प्रवेश दी गई पर कहीं कही परीक्षार्थियों को लौटा दिया गया। दो दिनों के अंदर देर से पहुँचने के कारण कई सारे परीक्षार्थियों का पूरा एक साल बर्बाद हो गया है देखना है बोर्ड इसका क्या रास्ता निकालता है।
No comments:
Post a Comment
Thanks 4 your comment