ARYA NEWS LIVE

लाइव आर्या एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म के द्वारा खबरों को आप तक पहुचाने का काम करती है। ये फेसबुक, ब्लॉग और यूट्यूब जैसे प्लेटफार्म से आप तक सटीक खबर पहुचती है।

Header Ads Widget

Responsive Ads Here

Thursday, February 07, 2019

Valentine's Week Special: ऐसे प्रोपोज करे अपने पार्टनर को

वैलेंटाइन डे का पहला दिन यानि रोज डे एक दूसरे से प्यार करने वालो ने एक दूसरे को गुलाब का फूल दे कर मनाया। अब बारी है उन्हें प्रोपोज करने की।




जी हां वैलेंटाइन डे का दूसरा दिन यानि 8 फरवरी प्रोपोज डे के रूप में मनाया जाता है। ये दिन प्यार के इजहार का दिन के रूप में मनाया जाता है। इस दिन दो प्यार करने वाले अपने प्यार का इज़हार कर ये बताने की कोशिश करते है कि आप उनके लिए कितने खास है। ऐसे तो यह दिन प्रेमी युगल के लिए खास है ही साथ साथ नए शादीशुदा जोड़ो के लिए भी काफी खास होता है।

💝 प्रपोज डे कैसे मनाया जाता है



Propose Day पर युवा और अन्य आयु वर्ग के लोग अपने तरीके से मनाने का आनंद लेते हैं। युवा अपने प्रियजनों को प्रभावित करने के लिए शानदार तरीके से इस दिन अपने वैलेंटाइन डे के लिए प्रपोज करते हैं वे अपने वेलेंटाइन डे को अपने प्यार और स्नेह व्यक्त करने के साथ-साथ अपने वैलेंटाइन हमेशा के लिए व्यक्त करने का प्रस्ताव देते हैं। कोई व्यक्ति हाथ में लाल गुलाब के गुच्छा के साथ अपने घुटनों पर आधा बैठकर प्रपोज करते हैं। किसी ने कुछ लोकप्रिय स्थानों पर अलग-अलग तरीकों से जाकर प्रपोज करते हैं। किसी ने ग्रीटिंग कार्ड के साथ लाल गुलाब बाल्टी, लिखित प्रेम प्रस्ताव संदेश और गर्मजोशी से शुभकामनाएं भेज दी जाती हैं। इस विशेष दिन में, सभी मोबाइल नेटवर्क और डाक सेवाएं व्यस्त होती हैं क्योंकि हर कोई अपने प्रियजनों को संदेश और उपहार भेजता है।



Propose Day पर आप अपनी प्रेमिका को केक या चॉकलेट में रिंग छिपाकर गिफ्ट कर सकते हैं या उनकी किसी पसंदीदा चीजों में रिंग छिपाकर अपने प्रमी को प्रपोज कर सकते हैं। इसके साथ ही उस गिफ्ट के रैपर उनके लिए प्यारा सा संदेश भी लिखकर दे सकते हैं। हर कपल अगर चाहे तो गाना गाकर भी अपने साथी को प्रपोज कर सकता है या शायरी सुनाकर भी। और whatsapp, facebook और twitter से इमेज, फोटो, वॉलपेपर, एसएमएस करके भी प्रपोज कर सकते हैं। आपका प्रपोज करने का तरीका और उस जगह को आपके पार्टनर उम्र भर नहीं भूल पाएंगे।

💝 Propose करने के लिए क्यों करते हैं गुलाब का उपयोग


प्रपोज करने के लिए आमतौर पर गुलाब के फूल का ही उपयोग क्यों करते हैं। अगर नहीं जानते तो अब जान लें कि गुलाब प्रेम का प्रतीक ही नहीं बल्कि फूलों का राजा भी होता है। लाल, पीले, गुलाबी, सफेद और न जाने कितने ही रंगों में खिलने वाला यह फूल अपने आप में बेहद ही पसंद आता है। अपनी मनमोहक खुशबू और दिल में बस जाने वाली खूबसूरती के कारण ही गुलाब सभी फूलों का राज करता है। दुनिया में गुलाब की लगभग 50 से ज्यादा प्रजातियां पाई जाती हैं।

सफेद गुलाब -शुद्धता, मासूमियत और बिना शर्त प्यार को दर्शाता है।
पीला गुलाब - दोस्ती व खुशी का इजहार करता है।
गुलाबी गुलाब - कोमलता, दोस्ती, नम्रता, कृतज्ञता के साथ ही एक नए रिश्ते की शुरुआत का भी प्रतीक है।
नारंगी गुलाब - मोह व उत्साह को दर्शाता है।
लाल गुलाब - सच्चे प्यार का प्रतीक है लाल गुलाब।

No comments:

Post a Comment

Thanks 4 your comment