Friday, June 19, 2020
Home
/
Tech News
/
Whatsapp Down
/
Whatsapp Down: लोगों की डिजिटल लाइफ में मचा तहलका, एक घंटे के लिए हुआ व्हाट्सएप डाउन
Whatsapp Down: लोगों की डिजिटल लाइफ में मचा तहलका, एक घंटे के लिए हुआ व्हाट्सएप डाउन
लोगो की डिजिटल लाइफ में तहलका तब मच गया जब भारत समेत दुनिया के कई देशों में मैसेजिंग ऐप व्हाट्स ऐप कुछ देर के लिए बंद हो गया। व्हाट्सऐप करीब एक घंटे तक डाउन रहा। ऐसा अचानक सर्वर डाउन हो जाने की वजह से हुआ। ना तो यूजर वॉट्सऐप से मेसेज भेज पा रहे थे और ना ही रिसीव कर पा रहे थे। लोगो को किसी का लास्ट सीन और स्टेटस भी दिखाई दे रहा था।इस मुद्दे पर अभी फेसबुक या वॉट्सऐप की तरफ से फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। आपको बता दे कि भारत के अलावा सिंगापुर, ईराक, अमेरिका और पाकिस्तान में भी वाट्सऐप डाउन हो गया था।
बंद होते ही ट्विटर पर ट्रेंड करने लाग व्हाट्सएप:
पहले लोगों की लगा कि सिर्फ उनका ही व्हाट्सऐप काम नहीं कर रहा। इस गलतफहमी में कई लोगों ने अपना व्हाट्ऐप अन्सटॉल करके दोबारा इन्स्टॉल भी कर लिया और देखते ही देखते ये ट्विटर पर भी ट्रेंड करने लाग।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
Thanks 4 your comment