ARYA NEWS LIVE

लाइव आर्या एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म के द्वारा खबरों को आप तक पहुचाने का काम करती है। ये फेसबुक, ब्लॉग और यूट्यूब जैसे प्लेटफार्म से आप तक सटीक खबर पहुचती है।

Header Ads Widget

Responsive Ads Here

Thursday, June 18, 2020

Earthquake: हरियाणा के रोहतक में आया 2.3 तीव्रता वाला भूकंप

साल 2020 त्रासदियों और आपदाओ का साल बन कर रह गया है। एक ओर पूरा विश्व कोरोना के चपेट में है वही लगातार आ रहे भूकंप के झटकों ने इंसानो को और डरा कर रख दिया है।

देश मे आ रहे लगातार भूकंप के झटकों में ताजा मामला हरियाणा के रोहतक से जुड़ गया है। यहाँ रोहतक में भूकंप आया है. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.3 है. यह भूकंप रोहतक के पूर्व-दक्षिण-पूर्व में आया है. ये जानकारी National Centre for Seismology ने दी है. 

बता दें कि उत्तर भारत के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. हरियाणा के रोहतक में गुरुवार को भी सुबह सवा 4 बजे के करीब भूकंप के झटके आए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.1 रही, इसलिए ज्यादातर जगहों पर झटके महसूस नहीं किए गए. पिछले कुछ समय से जम्मू-कश्मीर, दिल्ली, गुजरात, झारखंड, ओडिशा में कम तीव्रता के भूकंप के झटके आ चुके हैं. पिछले एक सप्ताह में देश में कम तीव्रता के 25 भूकंप आ चुके हैं. 

16 जून को कश्मीर में आया भूकंप 

इससे पहले, कश्मीर में मंगलवार को एक मध्यम तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया था. मध्यम तीव्रता का अनुमानित भूकंप मंगलवार सुबह 7 बजे आया, जिसकी रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 5.8 मापी गई, भूकंप का केंद्र तजाकिस्तान क्षेत्र में था और इसकी गहराई पृथ्वी की सतह के भीतर 100 किलोमीटर थी. भूकंप की दृष्टि से कश्मीर ऐसे क्षेत्र में स्थित है जहां भूकंप आने की अत्यधिक आशंका रहती है. पहले भी कश्मीर में भूकंप ने खासा कहर बरपाया है, 8 अक्टूबर, 2005 को रिक्टर पैमाने पर 7.6 तीव्रता के भूकंप से जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के दोनों ओर 80,000 से अधिक लोग मारे गए थे.


गुजरात में 24 घंटे के अंदर 3 भूकंप

15 जून को गुजरात के राजकोट जिले में सोमवार हल्की तीव्रता के दो भूकंप आए. इसके एक दिन पहले रविवार को क्षेत्र में 5.3 तीव्रता का भूकंप आया था. राजकोट के उत्तर पश्चिम में 132 किमी दूर रिक्टर पैमाने पर 3.5 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया जबकि दूसरा भूकंप 4.1 तीव्रता का था, जो अपराह्न् 12.57 बजे इसके उत्तर पश्चिम में उत्तर की ओर 118 किलोमीटर दूर आया था. रविवार रात 8.13 बजे इसी जिले में 5.3 तीव्रता का एक भूकंप आया था. अहमदाबाद सहित राज्य के कई हिस्सों में भी भूकंप महसूस किया गया था.


No comments:

Post a Comment

Thanks 4 your comment