आर्या न्यूज़ लाइव, पटना
बिहार के विपक्षी नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार में लोग कोरोना जैसी महामारी से मर रहे है और उनके नेता वर्चुअल रैली कर रहे है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि "अव्यवस्था के चलते बिहार में लोगों की तड़प-तड़प कर जान जा रही रही है।प्रशासन के महत्वपूर्ण लोग संक्रमित हो चुके है।आम आदमी की कहीं कोई सुध लेने वाला नहीं है।लोग बाढ़ से बेहाल हो मर रहे है लेकिन सूबे का जलसंसाधन मंत्री,स्वास्थ्य मंत्री सहित पूरा मंत्रिमंडल वर्चुअल रैली में मस्त है।"
उन्होंने लगातार चार ट्वीट कर नीतीश सरकार पर हमला बोला। उन्होंने अपने ट्वीट के जरिये नीतीश सरकार को ग़ाफ़िल कहते हुए, लापरवाह, बेपरवाह होने के साथ ही साथ जिम्मेवारियों के सारी सीमाएं तोड़ने का आरोप लगाया।अव्यवस्था के चलते बिहार में लोगों की तड़प-तड़प कर जान जा रही रही है।प्रशासन के महत्वपूर्ण लोग संक्रमित हो चुके है।आम आदमी की कहीं कोई सुध लेने वाला नहीं है।लोग बाढ़ से बेहाल हो मर रहे है लेकिन सूबे का जलसंसाधन मंत्री,स्वास्थ्य मंत्री सहित पूरा मंत्रिमंडल वर्चुअल रैली में मस्त है। pic.twitter.com/xaBwe52Jpy— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 19, 2020
उन्होंने इसके बाद अपनी अगली ट्वीट में नीतीश सरकार को क्रूर व असंवेदनशील बताया और यह कहा कि उन्हें जनता की नही वोट की चिंता है।ग़ाफ़िल नीतीश सरकार बेपरवाही, लापरवाही, निर्लज्जता, नैतिकता, समयनिष्ठा, सत्यनिष्ठा, कर्तव्यपरायणता और ग़ैर ज़िम्मेवारी के सारे पैमाने तोड़ चुकी है। सरकार के मुखिया स्वयं कई दिनों से अनजान कारणों से निष्क्रिय और अदृश्य है।— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 19, 2020
कोरोना के चलते बिहार में त्राहिमाम है।
उन्होंने नीतीश सरकार की ओर से मुफ्त अनाज वितरण पर भी तंज कसा और कि सरकार मुफ्त अनाज देकर जनता को छल रही है वह फिर से घोटाला करना चाहती है।नीतीश सरकार अमानवीयता, असंवेदनशीलता और क्रूरता की पराकाष्ठा पार कर चुकी है। इनके अंदर की इंसानियत मर चुकी है इन्हें राज्यवासियों की नहीं उनके वोटों की चिंता है। मेरी प्यारे प्रदेशवासियों से हाथ जोड़कर विनती है कि स्वयं का और परिवार का ध्यान रखे। सतर्क, सावधान और सुरक्षित रहे।— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 19, 2020
आपको बता दे कि बिहार में कोरोना के अबतक 24,967 मामले सामने आ चुके हैं।नीतीश सरकार सोच रही है कि जात-पात के मिश्रण, कुछ महीने मुट्ठी भर चीज़ें मुफ़्त में बाँटकर और फिर 57 से अधिक घोटाले कर फिर बिहार को लूट लेंगे लेकिन बिहार की न्यायप्रिय जनता अब इनकी असलियत समझ चुकी है। सुशासन का चोला पहने कुशासनी वक्रदृष्टा लोगों से बिहार को बचाना है।— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 19, 2020
No comments:
Post a Comment
Thanks 4 your comment