ARYA NEWS LIVE

लाइव आर्या एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म के द्वारा खबरों को आप तक पहुचाने का काम करती है। ये फेसबुक, ब्लॉग और यूट्यूब जैसे प्लेटफार्म से आप तक सटीक खबर पहुचती है।

Header Ads Widget

Responsive Ads Here

Sunday, July 12, 2020

कोरोना के चपेट में आया अनुपम खेर का परिवार चार सदस्य हुए पॉजिटिव


आर्या न्यूज़ टीम, मुम्बई

कोरोना लगातार अपने पैर पसारता जा रहा है। अब इसके जद्द में देश के बड़ी बड़ी हस्तियां भी आ रही है। राजनेताओ से लेकर अभिनेताओ को अपने जद्द मे ले चुका है ये कोरोना।

जहाँ कल अमिताभ बच्चन व उनके बेटे अभिषेक बच्चन का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई वही रेखा का घर भी सील कर दिया गया है। अब खबर आ रही है कि बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर की माँ, भाई, भाभी व भतीजे के कोरोना रिपोर्ट पॉजिटव आई है।अनुपम खेर ने रविवार सुबह ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. अनुपम ने वीड‍ियो में बताया क‍ि कुछ दिनों से उनकी मां दुलारी की तबीयत खराब थी. उन्हें भूख नहीं लग रही थी और वे सोती रहती थीं. डॉक्टर की सलाह पर उन्होंने अपनी मां का ब्लड टेस्ट करवाया, जिसमें सब ठीक निकला. बाद में सीटी स्कैन करवाया, जिसमें टेस्ट‍िंग के दौरान उनमें कोरोना के लक्ष्ण मिले. उनमें माइल्ड (हल्के) कोरोना पॉज‍िट‍िव की पुष्ट‍ि हुई है.

अनुपम ने बताया कि उनकी मां को कोकिलाबेन अस्पताल में एडमिट किया गया है. इस बारे में बीएमसी को भी सूचना दे दी गई है और अब उनके घर को सैनिटाइज किया जाएगा. अनुपम ने लोगों से भी यही अपील की है क‍ि वे अपने माता-पिता का ख्याल रखें. उन्होंने डॉक्टर्स की भी तारीफ की है, जो दिन-रात लोगों के लिए काम कर रहे हैं.

No comments:

Post a Comment

Thanks 4 your comment