ARYA NEWS LIVE

लाइव आर्या एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म के द्वारा खबरों को आप तक पहुचाने का काम करती है। ये फेसबुक, ब्लॉग और यूट्यूब जैसे प्लेटफार्म से आप तक सटीक खबर पहुचती है।

Header Ads Widget

Responsive Ads Here

Saturday, July 25, 2020

Bihar News: बिहार की आज की प्रमुख खबरें


बिहार की आज की प्रमुख खबरें 

● मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर COVID-19 संक्रमितों की इलाज हेतु चिकित्सा व्यवस्था की गुणवत्ता को और अधिक बेहतर बनाने के लिए सभी आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर मेडिकल कॉलेजों के अनुश्रवण की जिम्मेदारी प्रमंडलीय आयुक्त को दी गयी ताकि सुगमतापूर्वक स्वास्थ्य व्यवस्थाएं एवं आवश्यक सुविधाएं फंक्शनल रहें। डॉक्टर्स के रोस्टर को पब्लिक डोमेन में रखने के लिए मेडिकल कॉलेजों के प्रिंसिपल और हॉस्पिटल्स के इंचार्ज को निर्देश दिया गया है ताकि लोग देख सकें कि किस डॉक्टर की किस समय पर ड्यूटी है। पेशेंट्स के साथ आने वाले अटेंडेंटस के बैठने की समुचित व्यवस्था भी सुनिश्चित कराने के लिए निर्देश दिया गया। साथ ही इंटरकॉम के माध्यम से ट्रीटमेंट के लिए प्रतिनियुक्त डॉक्टर्स या हॉस्पिटल मैनेजमेंट के लोगों से अटेंडेटस बात कर सकें, इसके लिए भी मुख्यमंत्री द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया गया है। 

● वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग निरंतर प्रयत्नशील है और सभी सार्थक पहल किये जा रहे हैं। कोरोना संक्रमण के माइल्ड सिम्टोमैटिक, प्री-सिम्टोमैटिक या बिना लक्षण वाले लोगों को होम आइसोलेशन की सुविधा दी जा रही है और साथ ही उनके स्वास्थ्य पड़ताल के लिए कर्मियों का एक दल तैनात किया गया है। जिन लोगों के घर में परिवार के अन्य सदस्यों से खुद को होम आइसोलेशन में पृथक रहने के लिए जगह नहीं हैं, उन्हें जिला स्तर पर गठित कोविड केयर सेंटर में रखने का निर्देश दिया गया है। 

● कोविड-19 संक्रमण को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि पिछले 24 घंटे में 1,873 लोग स्वस्थ्य हुए हैं। अब तक 22,832 लोग कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ्य हो चुके हैं। और इस प्रकार बिहार का रिकवरी रेट 66.13 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटें में 10,456 सैम्पल्स की जांच की गई है और अब तक की गयी कुल जांच की संख्या 4,29,664 है। 

● बिहार की विभिन्न नदियों के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर आपदा प्रबंधन विभाग पूरी तरह से सतर्क है। नदियों के बढ़ते जलस्तर से बिहार के 10 जिलों के कुल 74 प्रखंडों की 529 पंचायतें प्रभावित हुई हैं। वर्तमान में आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा कुल 271 कम्युनिटी किचेन चलाए जा रहे हैं, जिनमें प्रतिदिन 1,15,325 लोग भोजन कर रहे हैं। संभावित बाढ़ प्रभावित इलाकों में आवश्यकतानुसार NDRF एवं SDRF की टीमें प्रतिनियुक्त की गयी हैं। आपको बता दें कि मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान को देखते हुए सभी 10 जिलों को अलर्ट किया गया है। 

● कोरोना संक्रमित मरीजों की बेहतर इलाज को लेकर गया जिला प्रशासन द्वारा हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। इसी के अंतर्गत जिलाधिकारी ने शेरघाटी, टिकारी अनुमंडलीय अस्पताल में क्रमश: 75 तथा 44 बेड का डेडिकेटेड कोविड हेल्थ केयर सेंटर एवं टेस्टिंग सेंटर का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि जो माइल्ड नेचर अथवा कम लक्षण वाले व्यक्ति हैं, वे यहां आकर आसानी से अपनी जांच और इलाज करा सकते हैं। 

● कोविड-19 संक्रमित मरीजों को बेहतर इलाज सुविधा पहुंचाने के उद्देश्य से मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन द्वारा टेली-चिकित्सा परामर्श केंद्र की सुविधा प्रारंभ कर दी गयी है। वहीं कोविड-19 के लिए कार्यरत सदर अस्पताल में जिला नियंत्रण कक्ष में हंटिंग लाइनों की संख्या बढ़ाकर 20 कर दी गई है l 24 घंटे कार्यरत नियंत्रण कक्ष से कोरोना का कोई लक्षण होने पर सैंपल और जांच, सैम्पल टेस्ट की रिपोर्ट, टेली मेडिसिन हेतु दूरभाष संख्या 9471298500 पर What Sapp/ Google Duo अथवा वॉइस कॉल के माध्यम से चिकित्सीय परामर्श, होम आइसोलेशन में रहते हुए स्वास्थ्य संबंधी कोई अन्य जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही टेलीफोन कॉल के माध्यम से कोविड-19 मरीजों का फॉलोअप भी किया जा रहा है l जिला नियंत्रण कक्ष से अब तक कुल 1049 लोगों से बात की जा चुकी है l जिला नियंत्रण कक्ष दूरभाष संख्या 0612-226605051,52,54,55,56,58,59,60,61,62,63,64,65,66,67,68,69,70,71 पर संपर्क कर कोरोना से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी ले सकते हैं। 

● कोविड-19 संक्रमित मरीजों को बेहतर इलाज सुविधा मुहैया कराने हेतु जहानाबाद जिला प्रशासन निरंतर प्रत्यनशील है। इसी के मद्देनजर जिलाधिकारी द्वारा अन्य पदाधिकारियों के साथ डेडिकेटेड कोविड सेंटर एवं सदर अस्पताल का निरीक्षण किया गया। यहां 50 बेड, 50 ऑक्सीजन सिलिंडर एवं 20 नेब्युलाइजर के साथ DCCC कार्यरत है। उन्होंने निरीक्षण के दौरान मरीजों से बात की, मरीजों ने बताया कि इलाज की अच्छी सुविधा दी जा रही है। 

● अब जिले में ही कोविड-19 के हल्के लक्षण वाले कोरोना मरीजों का उपचार सम्भव, इसको लेकर मुंगेर जिला प्रशासन द्वारा पहल की जा रही है। जिलाधिकारी ने स्थानीय जीएनएम स्कूल स्थित आइसोलेशन सेन्टर का निरीक्षण किया। उन्होंने सिविल सर्जन को जीएनएम में 50 बेड का डेडिकेटेड डिस्ट्रिक कोविड हेल्थ सेंटर की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। 

● बाढ़ प्रभावित को राहत कार्य पहुंचाने को लेकर दरभंगा जिला प्रशासन तत्पर है। इसी कड़ी में जिलाधिकारी ने हनुमान नगर एवं हायाघाट प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर बाढ़ राहत व बाढ़ निरोधक कार्यों का जायजा लिया। डीहलाही एवं पुअरिया पेट्रोल पंप के पास विस्थापित लोगों की समस्याओं का निदान किया। साथ ही अंचलाधिकारी को सामुदायिक रसोई की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया। 

● भारी बारिश से क्षेत्र में हुए जलजमाव को लेकर जल निकासी हेतु मधुबनी जिलाधिकारी ने शहर के विभिन्न कॉलोनियों एवं मोहल्ले का निरीक्षण किया। साथ ही संबंधित पदाधिकारियों को जल निकासी का कार्य शीघ्र करने का निर्देश दिया।

No comments:

Post a Comment

Thanks 4 your comment