ARYA NEWS LIVE

लाइव आर्या एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म के द्वारा खबरों को आप तक पहुचाने का काम करती है। ये फेसबुक, ब्लॉग और यूट्यूब जैसे प्लेटफार्म से आप तक सटीक खबर पहुचती है।

Header Ads Widget

Responsive Ads Here

Wednesday, August 05, 2020

COVID-19 के बाद चीन में एक और नए वाइरस का हमला, अबतक 7 की गई जान 60 से अधिक संक्रमित


चीन के वुहान से बाहर निकली एक महामारी COVID19 से जहाँ दुनियां लड़ रही है, वही एक नए वायरस की एक और चौंकाने वाली खोज चिकित्सा अधिकारियों के बीच अलार्म बजा रही है।

चीनी दैनिक अखबार 'ग्लोबल टाइम्स' के अनुसार, एक नया प्रकार का वायरस, जो टिक-बाइट के माध्यम से प्रसारित होने की संभावना है, चीन में उभर रहा है।  रिपोर्ट में कहा गया है कि अभी तक इस अनसुने वायरस से कम से कम सात लोगों की जान जा चुकी है और 60 से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं।

No comments:

Post a Comment

Thanks 4 your comment