Showing posts with label Tik-Bite. Show all posts
Showing posts with label Tik-Bite. Show all posts
Wednesday, August 05, 2020
चीन के वुहान से बाहर निकली एक महामारी COVID19 से जहाँ दुनियां लड़ रही है, वही एक नए वायरस की एक और चौंकाने वाली खोज चिकित्सा अधिकारियों के बीच अलार्म बजा रही है।
चीनी दैनिक अखबार 'ग्लोबल टाइम्स' के अनुसार, एक नया प्रकार का वायरस, जो टिक-बाइट के माध्यम से प्रसारित होने की संभावना है, चीन में उभर रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अभी तक इस अनसुने वायरस से कम से कम सात लोगों की जान जा चुकी है और 60 से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं।