Wednesday, August 11, 2021
Home
/
Himachal Pradesh
/
Landslide
/
National News
/
Big Breaking: हिमाचल प्रदेश में हुआ फिर भू स्खलन दरकी चट्टाने, बस समेत कई वाहन हुए छतिग्रस्त
Big Breaking: हिमाचल प्रदेश में हुआ फिर भू स्खलन दरकी चट्टाने, बस समेत कई वाहन हुए छतिग्रस्त
Big Breaking: हिमाचल प्रदेश में हुआ फिर भू स्खलन दरकी चट्टाने, बस समेत कई वाहन हुए छतिग्रस्त
न्यूज़ डेस्क | हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश से एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है। प्रदेश के किन्नौर जिले के निगुलसेरी नेशनल हाईवे-5 पर चील जंगल के पास चट्टानें गिरने की घटना सामने आई है। इस हादसे में एचआरटीसी बस की चपेट में आने की सूचना है। बताया जा रहा है कि चट्टानें गिरने से एचआरटीसी बस मलबे में दब गई है। सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर रवाना हो गई है।
बताया जा रहा है कि इस हादसे में दुर्घटनाग्रस्त बस किन्नौर जिले में मूरंग हरिद्वार रूट की है। कितने लोग इस घटना के शिकार हुए अभी तक इसका पता नही चल पाया है। आपको बता दें कि 25 जुलाई 2021 को किन्नौर जिले के बटसेरी में सांगला छितकुल मार्ग पर पहाड़ी से दरकी चट्टानों की चपेट में एक पर्यटक वाहन आ गया था। हादसे में टेंपो ट्रैवलर में सवार नौ पर्यटकों की मौत हो गई थी।
उस हादसे में चट्टानों से टकराने से बस हवा में उड़ गई थी और 600 मीटर नीचे बास्पा नदी के किनारे दूसरी सडक़ पर जा गिरा था। पहाड़ी से गिरे बड़े पत्थर से बटसेरी स्थित बास्पा नदी पर बना 120 मीटर लंबा लोहे का पुल भी पलक झपकते ही धराशायी हो गया था। इस हादसे में राजस्थान के 4, छत्तीसगढ़ के दो, महाराष्ट्र और दिल्ली के एक-एक पर्यटक शामिल थे। सभी पर्यटक दिल्ली से ट्रैवल एजेंसी के वाहन से किन्नौर घूमने आए थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
Thanks 4 your comment