Friday, August 06, 2021
Home
/
ayodhya
/
Uttar Pradesh
/
कूड़ा डंपिंग एरिया में कूड़े का निस्तारण का कार्य शुरू, नगर निगम ने लगाई गई टैरेक्स वैरियर बारह सौ मशीन
कूड़ा डंपिंग एरिया में कूड़े का निस्तारण का कार्य शुरू, नगर निगम ने लगाई गई टैरेक्स वैरियर बारह सौ मशीन
कूड़ा डंपिंग एरिया में कूड़े का निस्तारण का कार्य शुरू, नगर निगम ने लगाई गई टैरेक्स वैरियर बारह सौ मशीन
Report: बिस्मिल्लाह खान
अयोध्या। एनजीटी के आदेश पर कूड़ा डंपिंग एरिया में कूड़े का निस्तारण का कार्य शुरू नगर निगम ने शुरू किया काम लगाई गई टैरेक्स वैरियर 1200 मशीन शहर के सॉलिड बेस्ड कूड़े के निस्तारण के लिए नगर निगम ने शुरू की कार्रवाई कूड़े का प्रोसेस करेंगी मशीनें अलग-अलग तीन भागों में तोड़े जाएंगे कूड़े प्रॉसेस के बाद सीमेंट इंडस्ट्री व अन्य इंडस्ट्री में भेजे जाएंगे प्रोसेस कूड़े ईंधन के रूप में होगा प्रयोग साइंटिफिक प्रयोग के बाद उर्वरक के रूप में ही होगा उपयोग। डंपिंग एरिया के बगल में है 14 कोसी परिक्रमा मार्ग।परिक्रमा के दौरान आती थी दुर्गंध एनजीटी ने दिया था हटाने का आदेश सरयू के कछार में है अफीम कोठी के पास कूड़ा डंपिंग एरिया कूड़ा हटाने के बाद सीता झील के रूप में डेवलप की जाएगी जमीन महापौर ऋषिकेश उपाध्याय डीएम अनुज झा व नगर आयुक्त विशाल सिंह ने कार्य का करवाया शुभारंभ।इस मौके पर नगर निगम कर्मचारी भी मौजूद रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
Thanks 4 your comment