Friday, August 06, 2021
सरकार का संकल्प सड़कों का हो कायाकल्प -वेद प्रकाश गुप्ता
सरकार का संकल्प सड़कों का हो कायाकल्प -वेद प्रकाश गुप्ता
रिपोर्ट : बिस्मिल्लाह खान
अयोध्या । अयोध्या सड़कों का निर्माण करा कर ही विकास की गति में तेजी लाई जा सकती है प्रदेश सरकार का संकल्प है कि प्रत्येक सड़कों का समुचित निर्माण कराया गया है इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है जो फलीभूत भी हो रहा है उक्त उद्गार बाल गंगाधर तिलक वार्ड से अरविंद सिंह के घर से होते हुए बंसीलाल मौर्य के घर तक इंटरलॉकिंग के कार्य के लोकार्पण अवसर पर उपस्थित लोगों से मुख्य अतिथि विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने व्यक्त किया विधायक ने तिलक नगर कॉलोनी जनौरा से हृदय राम पांडे के घर से विवेक मिश्रा के घर तक, निहालपुरा वीमार्ट के पीछे मोलू कूलर वाले के घर से निशांत गुप्ता के घर तक, रानोपाली वार्ड ईदगाह के पीछे से शिवांगी मिश्रा हॉस्टल तक, रानो पाली वार्ड में शिवांगी मिश्रा हॉस्टल के सामने से राजेश सोनकर के घर तक इंटरलॉकिंग सड़कों का भी लोकार्पण विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने किया इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष देवकाली आलोक द्विवेदी मंडल अध्यक्ष अयोध्या बालकृष्ण वैश्य मंडल अध्यक्ष करिअप्पा रवि सोनकर भाजपा के वरिष्ठ नेता हरिभजन गौड पार्षद सुधीर श्रीवास्तव पार्षद अशोका द्विवेदी अनूप श्रीवास्तव सहित अन्य पार्षद व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
Thanks 4 your comment