ARYA NEWS LIVE

लाइव आर्या एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म के द्वारा खबरों को आप तक पहुचाने का काम करती है। ये फेसबुक, ब्लॉग और यूट्यूब जैसे प्लेटफार्म से आप तक सटीक खबर पहुचती है।

Header Ads Widget

Responsive Ads Here

Monday, August 02, 2021

मध्य प्रदेश: जंगल मे पेड़ से एक ही फंदे पर लटका मिला प्रेमी युगल का नर कंकाल


मध्य प्रदेश: जंगल मे पेड़ से एक ही फंदे पर लटका मिला प्रेमी युगल का नर कंकाल

न्यूज़ डेस्क | मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश के पन्ना में उस वक्त हड़कंप मच गया जब जंगल के एक पेड़ पर एक फंदे से प्रेमी युगल का कंकाल लटका मिला। जी हां हम कंकाल इसलिए कह रहे है क्योंकि लाश को जानवरों ने बुरी तरह से नोच रखा था।

मामला जिले के अजयगढ़ थाना इलाके के मौहारी गांव का है। किसी चरवाहे ने हनुमतपुर चौकी में खबर की कि बिलाही के जंगल में नाले के पास दो लोग पेड़ से लटके हुए हैं । पुलिस मौके पर पहुंची तो पता लगा कि मौहारी गांव की एक महिला और पुरुष 25 जुलाई से लापता हैं । पुलिस ने परिजन को बुलाया , जिन्होंने मृतकों की शिनाख्त मौहारी निवासी सुंदर सिंह ( 38 ) और गंगोत्री ( 42 ) के रूप में की । दोनों की अलग - अलग जगह शादी हुई थी।लंबे अर्से से दोनों में प्रेम प्रसंग चल रहा था।

No comments:

Post a Comment

Thanks 4 your comment