ARYA NEWS LIVE

लाइव आर्या एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म के द्वारा खबरों को आप तक पहुचाने का काम करती है। ये फेसबुक, ब्लॉग और यूट्यूब जैसे प्लेटफार्म से आप तक सटीक खबर पहुचती है।

Header Ads Widget

Responsive Ads Here

Tuesday, September 07, 2021

दिवाली पर श्री राम पहनाई जाएगी नवरत्नों से अलंकृत विशिष्ट पोशाक।--पण्डित कल्किराम अध्यक्ष रामादल ट्रस्ट


बिस्मिल्लाह खान "बिस्मिल" 
संवाददाता अयोध्या

दिवाली पर श्री राम को पहनाई जाएगी नवरत्नों से अलंकृत विशिष्ट पोशाक।--पण्डित कल्किराम अध्यक्ष रामादल ट्रस्ट

श्रीराम जन्म भूमि पर निर्माणाधीन भव्यतम मन्दिर निर्माण कार्य सम्पन्न होने पर भगवान श्रीराम लला के मन्दिर के गर्भगृह में विराजमान होने से पूर्व ही मुख्य पुजारी श्रीसत्येन्द्रदासजी को श्रीराम लला को धारण करायी जाने वाली हीरों से जड़ित दिव्य पोशाक भेंट की जायेगी - पण्डित कलकिराम

दीपावली पर श्रीराम लला को पहनाई जायेगी नवरत्नों से अलंकृत विशिष्ट पोशाक एंव श्रीराम जन्म भूमि पर निर्माणाधीन भव्यतम मन्दिर निर्माण कार्य सम्पन्न होने पर भगवान श्रीराम लला के मन्दिर के गर्भगृह में विराजमान होने से पूर्व ही मुख्य पुजारी श्रीसत्येन्द्रदासजी को श्रीराम लला को धारण करायी जाने वाली हीरों से जड़ित दिव्य पोशाक भेंट की जायेगी गर्भगृह मे लगाया जाने वाला पर्दा भी स्वर्ण आभूषण बहुमूल्य रत्नों से जड़ित होगा।गर्भगृह मे विराजमान श्रीराम लला का प्रथम दर्शन विश्व पटल पर श्रद्धालु हीरा रत्नों से सुशोभित पोशाक के बीच करेंगे,भगवान श्रीराम लला के प्रथम श्रृंगार की दिव्यता मे किसी प्रकार की कोई कसर न रहने पाये इसको लेकर सत्यधाम मन्दिर पहुंचकर मुख्य पुजारी श्रीसत्येन्द्रदासजी से भेंटकर विस्तृत विचार-विमर्श हुआ। उल्लेखनीय है कि प्रधानमन्त्री नरेन्दर दामोदरदास मोदीजी के उत्तम स्वास्थ्य दीर्घायुष्य जीवन एंव राष्ट्रहित मे किये जा रहे प्रयासों की शत-प्रतिशत सफलता को लेकर रामादल अध्यक्ष पण्डित कल्किराम द्वारा आठ वर्षों से किये जा रहे धार्मिक महानुष्ठान में विगत 8वर्षों से श्रीराम जन्म भूमि पर परम्परागत रूप से फहराया जाने वाला धर्म ध्वज और विजय पताका भेंट किया जाता रहा है जिसे समय-समय पर मुख्य पुजारी ने विधि-विधान के साथ फहराया भी है विगत चार वर्षों से प्रधानमन्त्री मोदीजी के निमित्त ही सभी मुख्य पर्वों और विशिष्ट अवसरों पर रामादल ट्रस्ट की ओर से पोशाक भी अर्पित जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Thanks 4 your comment