ARYA NEWS LIVE

लाइव आर्या एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म के द्वारा खबरों को आप तक पहुचाने का काम करती है। ये फेसबुक, ब्लॉग और यूट्यूब जैसे प्लेटफार्म से आप तक सटीक खबर पहुचती है।

Header Ads Widget

Responsive Ads Here

Tuesday, September 07, 2021

बहुत हुआ महिला उत्पीड़न अब बदलेंगे सरकार: सरोज यादव


बहुत हुआ महिला उत्पीड़न अब बदलेंगे सरकार: सरोज यादव

22 की चली हवा झकझोर
महिलाएं चली सपा की ओर।

रिपोर्ट: बिस्मिल्लाह खान

अयोध्या।महानगर अध्यक्ष महिला सभा सरोज यादव की अध्यक्षता में समाजवादी पार्टी कार्यालय लोहिया भवन में "महिला कार्यकर्ता सम्मेलन" का आयोजन किया गया जिसका संचालन महासचिव ने किया। श्रीमती सरोज यादव ने आई हुई सभी महिला साथियों का, बहनों का, माताओं का स्वागत करते हुए कहा कि देश की आधी आबादी रखने वाली हम महिलाओं को जागरूक होने की आवश्यकता है अपने अधिकारों को जानने की आवश्यकता है एक तरफ बीजेपी सरकार "पढ़ाओ बेटियां बचाओ बेटियां," नारी सशक्तिकरण जैसे स्लोगन के साथ जनता के बीच हैं आती है और दूसरी तरफ इन्हीं महिलाओं का शोषण दुराचार अत्याचार भी करती है बहनों अब हमे समझने की जरूरत है की जो हम लोगों के साथ दोहोरी राजनीति की जा रही है । उनको यह बताने की आवश्यकता है हम महिलाएं अगर सृष्टि की जननी है तो अपने देश को भी चला सकते है। सरोज यादव ने कहा की   महंगाई चरम पर है इस पर अंकुश लगाने में भाजपा सरकार पूरी तरह से फेल है पेट्रोल डीजल के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी गरीब की थाली का निवाला छीनने का काम किया जा रहा है महंगाई बढ़ने से ना केवल गरीब वर्ग बल्कि सामान्य वर्ग भी आहत हो रहा है गैस के गैस सिलेंडर के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है खाद्य पदार्थों के दामों में भी बढ़ोतरी हो रही है ऐसे में गरीब व्यक्ति क्या खाएगा क्या बचाएगा अभी समझ से परे हो रहा है बताया कि बीजेपी सरकार के 5 वर्ष के कार्यकाल पर कटाक्ष करते हुए कहा की इस सरकार के कार्यकाल में केवल पूंजी पतियों पर ध्यान रखा गया और गरीबों को किनारे कर दिया गया यही नहीं युवाओं के लिए युवाओं को रोजगार का साधन नहीं बेरोजगारी के चलते आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहे है युवा।

आज वादी महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष  श्रीमती लीलावती कुशवाहा ने कहा की समाजवादी पार्टी सर्व समाज की बात करती है राष्ट्रीय अध्यक्ष  अखिलेश यादव समाज के सभी वर्गों का ध्यान रखते हैं उनका नारा है सबका साथ सबका विकास इन्हीं नारों के साथ वह आगामी विधानसभा चुनाव में हर जाति वर्ग के लोगों को नेतृत्व देने का कार्य करेंगे जिससे सबका विकास हो सके। आज "महिला कार्यकर्ता सम्मेलन"के माध्यम से हर वर्ग को पार्टी के जनकल्याणकारी नीतियों चाहे वह कन्या विद्याधन हो विधवा पेंशन योजना युवाओं को लैपटॉप वितरण हो रोजगार हो किसान बीमा योजना हो 1090 108 112 102 आदि ऐसी सैकड़ों योजनाएं जनहित में चलाई गई थी लेकिन वर्तमान सरकार ने सभी योजनाओं को विकलांग कर दिया है प्रदेश उपाध्यक्ष जरीना उस्मानी ने कहा की मन अखिलेश यादव जी की चुनावी योजनाओं को बताते हुए कहा जब सरकार आएगी तो गरीबों को मुफ्त आवास 10 लाख युवाओं को रोजगार सभी का 300 यूनिट बिजली  फ्री 15 करोड़ महिलाओं को 15 सो रुपए पेंशन की 12 घंटे के अंदर सभी शिक्षामित्रों को नियुक्ति पत्र आदि ऐसी तमाम जनहित योजनाएं लागू की जाएंगी। श्रीमती रचना  ने कहा गरीब ब्राम्हण कन्याओं के विवाह के लिए अलग सी योजनाओं और सहयोग राशि दी जाएगी और ऐसी बहुत सारी जनहितकारी योजनाएं लागू की जाएंगी। मैंने तेज नारायण पांडे जी ने कहा पार्टी कार्यालय पर समाजवादी महिलाओं को देखकर खुशी व्यक्त करते हुए कहा आप लोगों अपना ने अपना बहुमूल्य समय देकर हम लोग भी चाय इसका आपको बहुत-बहुत धन्यवाद हमें खुशी है एवं पूरा विश्वास है कि आप लोग पूरा मन बना चुके हैं मैंने कहा बीजेपी सरकार अपने चुनावी वादों में कहा था कि काला धन वापस लाएंगे सभी के खाते में 15-15 लाख रुपए आएगा, दो करोड़ रोजगार देंगे, स्मार्ट सिटी बनाएंगे, महंगाई पर रोक लगाएंगे, सस्ता तेल देंगे, भ्रष्टाचार मुक्त करेंगे, कानून व्यवस्था दुरुस्त करेंगे, नारी सुरक्षा विशेष ध्यान देंगे, फसल के दाम डेढ़ गुना बढ़ाने की बात कही थी, अब आप बताइए इसमें से क्या काम किया है सरकार कितनी अच्छी है अब जनता ही इसका मूल्यांकन करेगी ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी महिला सभा लीलावती कुशवाहा जरीना उस्मानी उपस्थित रहे गोसाईगंज के विधायक अभय सिंह पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे यादव जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव उपाध्यक्ष बाबूराम वरिष्ठ नेता छोटे लाल यादव पप्पू हलीम पप्पू  शिव बरन पप्पू अमृत राजपाल निशा खान बिंदा सैनी मुन्नी देवी सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Thanks 4 your comment