एक ओर ध्रूमपान निषेध पर सेमीनार तो दूसरी ओर समाहरणालय परिसर में बीडीओ साहेब के सिगरेट के कश की बहार
आर्या न्यूज़ लाइव• 10 अक्टूबर 2018
जहाँ एक और बिहार को नशा मुक्त करने का खासा प्रयास किया जा रहा है वही बिहार में नशा का कश हवा में उड़ाया जा रहा है।
एक ओर जहां मुजफ्फरपुर जिलाधिकारी के नेतृत्व में जिला समाहरणालय में बिहार में धुम्रपान निषेध पर सेमिनार का आयोजन किया गया था, जिसमे सभी प्रखंडों के बीडीओ , सीओ और बड़े गणमान्य लोग सम्मिलित हुए तो वही दूसरी ओर मुशहरी प्रखंड के बीडीओ रविरंजन की एक ऐसी तस्वीर मिडिया के कैमरे में कैद हुई जिसने बिहार में नशा मुक्ति के पक्ष में चलाई जा रही मुहीम की धज्जियां साफ़ तौर पर उड़ती दिखी। दरअसल मुशहरी बीडीओ की सिगरेट पीने की तलब इतनी तेज हुई कि उन्होंने सेमीनार को छोड़ सार्वजनिक जगह की भी परवाह नही कि और सारे नियम कानून को ताख पर रख कर सिगरेट का धुँआ उड़ाना शुरु कर दिया। बीडीओ की ये हरकत जब मीडिया के नज़र में आई तो मीडिया ने उनके इस हरकत को अपने कैमरे में कैद कर लिया।
अब बात ये है कि जहाँ एक ओर बिहार में नशा पर पाबंदी लगाये जाने की बात की जा रही हैं लोगो को नशा छोड़ने पर बल दिया जा रहा है, वही दूसरी ओर जब बिहार के अधिकारी ही नशा मुक्ति अभियान की धज्जियां उड़ाये तो आखिर बिहार नशा मुक्त कैसे बनेगा?
No comments:
Post a Comment
Thanks 4 your comment