Sunday, June 20, 2021
Home
/
India News
/
National News
/
The Grate Khali
/
Wwe
/
सिरमौर में शोक की लहर इस महान रेसलर की माँ की हुई मौत
सिरमौर में शोक की लहर इस महान रेसलर की माँ की हुई मौत
इस कोरोना ने हमसे अपने कई लोगो को छीना है। कई बड़ी हस्तियां इस कोरोना कि भेंट चढ़ गई। दो दिन पहले ही देश के महान धावक मिल्खा सिंह की मौत कोरोना के कारण हो गई। अब देश के महान अंतरराष्ट्रीय रेसलर दलीप सिंह राणा उर्फ द ग्रेट खली की 79 वर्षीय मां टंडी देवी का रविवार को निधन हो गया।
टंडी देवी पिछले काफी समय से बीमार चल रही थीं। उनकी मौत से सिरमौर में शोक की लहर है। उनका लुधियाना के अस्पताल में ईलाज चल रहा था। बताया जा रहा है कि रविवार देर रात तक उनका शव गांव नैनीधार पहुंच जाएगा। जहां सोमवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
द ग्रेट खली की मां टंडी देवी को तबियत बिगड़ने के बाद लुधियाना के एक अस्पताल में 14 जून को भर्ती कराया गया था। जहां उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी। हालत गंभीर होने पर उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया था।
खली के बड़े भाई मंगल राणा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सोमवार को मां का अंतिम संस्कार किया जाएगा। बता दें कि माँ के तबीयत बिगड़ने पर खली ने ही उन्हें डीएमसी अस्पताल ईलाज के लिए लेकर गए।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
Thanks 4 your comment