ARYA NEWS LIVE

लाइव आर्या एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म के द्वारा खबरों को आप तक पहुचाने का काम करती है। ये फेसबुक, ब्लॉग और यूट्यूब जैसे प्लेटफार्म से आप तक सटीक खबर पहुचती है।

Header Ads Widget

Responsive Ads Here
Showing posts with label Patna. Show all posts
Showing posts with label Patna. Show all posts

Sunday, October 17, 2021

पटना की मॉडल मोनी रॉय की हुई मौत अज्ञात अपराधियो ने नवरात्रि में मारी थी गोली


पटना की जानीमानी मॉडल मोना रॉय का आईजीआईएमएस (IGIMS) में रविवार को मौत हो गई। नवरात्रि के दौरान कुछ अज्ञात अपराधियो ने उनके घर के सामने ही उनको गोली मार दी थी। इस घटना में उनकी बेटी बाल बाल बच गई, पर गोली मोना रॉय के कमर पर जा अटकी जिससे उनकी लिवर डैमेज हो गई। उनके दोनों पांव ने काम करना पूरी तरह से बंद कर दिया था और उनकी हालत लगातार नाजुक बनती जा रही थी।

मोना रॉय की मौत ने पटना पुलिस की परेशानियां बढ़ा दी है। पुलिस इस गोली काण्ड मामले का उद्भेदन करने के लिए जिस थ्योरी पर काम कर रही थी उसकी पुष्टि मॉडल ही कर सकती थी लेकिन आखिरकार पुलिस घटना के कारणों की तह तक जाने की पुष्टि मोना राय से नहीं करा सकी और उसकी मौत के साथ ही गोलीकांड के कारणों का राज दफन हो गया।

इस पूरे मामले में पटना पुलिस ने मीडिया से केवल इतनी ही जानकारी शेयर की कि घटना के कई कारणों की जांच की जा रही है और प्रेम संबंध भी घटना के कारणों में से एक है। पति ने इस पूरे मामले में पटना पुलिस से सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों तक पहुंचने की गुजारिश की थी।

उधर इतने दिन बीत जाने के बावजूद पटना पुलिस अपराधियों तक या फिर लाइनर तक नहीं पहुंच सकी। पटना पुलिस को जब यह पता है कि घटना की वजह प्रेम-प्रसंग का है तो पुलिस का मामले का उद्भेदन नहीं कर पाना उसकी कार्यशैली पर एक बड़ा सवाल खड़ा करता हुआ नजर आ रहा है।

Monday, August 02, 2021

मुख्यमंत्री जनता दरबार: मुज़फ़्फ़रपुर के युवक का झलका दर्द, कहा अधिकारी करते है आपकी बुराई मांगते है घूस


मुख्यमंत्री जनता दरबार: मुज़फ़्फ़रपुर के युवक का झलका दर्द, कहा अधिकारी करते है आपकी बुराई मांगते है घूस

न्यूज़ डेस्क | पटना

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनता दरबार आज फिर लगी जहां वो फरियादियों की बाते सुन रहे है। इसी बीच मुख्यमंत्री उस वक्त गुस्से में आ गए जब मुज़फ़्फ़रपुर से आये एक युवक ने अपने दर्द को उनके सामने रखा। दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज अपने जनता दरबार मे गृह विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार, मद्य निषेध, निगरानी, खान एवं भूतत्व और सामान्य प्रशासन विभागों से जुड़ी शिकायतों को सुन रहे हैं। मुज़फ़्फ़रपुर के युवक ने रोते हुए मुख्यमंत्री को कहा कि राजस्व एवं भूमि सुधार और निबंधन कार्यालय में काफी भ्रष्ट अधिकारी और कर्मी हैं।

उसने यह भी कहा कि "सर विभाग से नक़ल निकलवाने जाते हैं तो काफी बोला जाता है। यही नही वो आपके खिलाफ भी अभद्र भाषा का व्यवहार करते है। जब मैंने कहा कि मै इसकी शिकायत मुख्यमंत्री जी से करूँगा तो उन्होंने कहा मुख्यमंत्री क्या प्रधानमंत्री के पास जाओ हमे कोई फर्क नही पड़ता है ये सब यहां चलता रहता है। निबंधन कार्यालय से केवाला का नकल निकालने के लिए 10-10 हजार रुपये घूस लिया जाता है।"

युवक ने सीएम नीतीश से कहा कि "सर्वे वाला राजस्व एवं अभिलेखागार कार्यालय में भी यही हाल है। वहां भी दस्तावेज निकालने जाने पर पैसे का डिमांड किया जाता है। इन विभागों में अधिकारी और कर्मी बिचौलियों को इक्कठा कर के रखे रहते हैं।"


अधिकारी के बर्ताव की शिकायत सुनकर बिफरे सीएम नीतीश ने तत्काल राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अधिकारी को इस मामले की जांच की बात कही और सीएम ने ये भी कहा कि युवक ने जब अधिकारी से शिकायत की बात कही तो कहा गया कि "जाइये न... कहीं जाइये... उससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।"

गौरतलब हो कि हर सोमवार को अलग-अलग विभागों से संबंधित मामले जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में सुने जाते हैं। लोगों की शिकायतें सुनने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तत्काल शिकायतों का निवारण का निर्देश संबंधित विभाग के पदाधिकारियों और मंत्रियों को देते हैं।


Sunday, July 11, 2021

Bihar Unlock 4: आज से हो रही है बिहार में अनलॉक 4 की शुरुआत, इन नियमो के साथ खोले जा रहे है बिहार के शिक्षण संस्थान


एक लंबे अंतराल के बाद बिहार में शिक्षण संस्थानों को खोलने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। दरअसल आज से बिहार में अनलॉक 4 की शुरुआत की जा रही हैं। इस अनलॉक 4 में बिहार के 11वीं से ऊपर के शिक्षण संस्थानों को खोला जा रहा है। कुछ दिनों पहले बैठक कर राज्य सरकार ने बिहार में स्कूल-कॉलेज को नियमों के तहत खोलने का फैसला लिया था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि 12 जुलाई से 11वीं से ऊपर तक के शिक्षण संस्थानों को 50 फीसद उपस्थिति के साथ खोला जाएगा।

मैनजमेंट की बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि भले ही कोरोना के आकड़ो में थोड़ी कमी आई है पर खतरा अभी खत्म नही हुआ है। इसी के मद्देनजर अभी जो भी शिक्षण संस्थानों को खोला जा रहा है उसके लिए कुछ गाइडलाइंस जारी किए गए है। छात्रों के साथ-साथ सभी लोगों को अनिवार्य रूप से मास्क पहनना जरूरी है। उचित दूरी का पालन करना होगा। 50 फीसद ही छात्रों का आना सुनिश्चित करना होगा।

50 फीसद के साथ आज से खुलेंगे ये संस्थान

● 11वीं और 12वीं तक के स्कूल

● सभी विश्वविद्यालय और कॉलेज

● तकनीकी शिक्षण संस्थान

● सरकारी प्रशिक्षण संस्थान

बता दें कि छह जुलाई को बिहार में अनलॉक-3 समाप्त हो गया था। इसके पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पांच जुलाई को ट्वीट कर अनलॉक-4 की घोषणा की थी। इसमें उन्होंने शिक्षण संस्थानों को खोले जाने पर विशेष ध्यान दिया था। बिहार में कोरोना के घटते मामले और छात्रों की भविष्य को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों के साथ बैठक कर यह फैसला लिया था। स्कूल कॉलेजों के साथ-साथ राज्य में रेस्टोरेंट और खाने की दुकानों को भी 50 प्रतिशत बैठने की क्षमता के साथ खोलने का निर्देश दिया था।


Sunday, June 20, 2021

बिहार: चिराग पासवान ने बुलाई कार्यकारणी की बैठक


इन दिनों बिहार की सियासी मौसम अलग ही मिज़ाज़ में चल रही है। एलजेपी में टूट के बाद अध्यक्ष पद की लड़ाई अब न्यायालय तक जाती दिख रही है। इसी बीच आज लोजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरु हो गई। लोजपा की कार्यकारणी के बैठक शुरु होने से पहले पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने पार्टी के संस्थापक और अपने पिता दिवंगत राम विलास पासवान को श्रद्धांजलि दी। बाद में कार्यकारिणी के सदस्यों को पार्टी संविधान की शपथ दिलाई गई।

चिराग पासवान के चाचा पशुपति पारस के बीच घमासान के बीच लोजपा के 6 सांसदों में से 4 ने पारस को संसदीय पार्टी का नेता चुन लिया था और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से अपनी सहमति देने का अनुरोध किया था। बिरला ने भी अपनी मंजूरी दे दी थी। 

बाद में पशुपति पारस ने पटना में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई, जिसमें पासवान को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटा दिया गया। 

इधर चिराग पसवान ने पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की पटना में बुलाई गई बैठक को अवैध बताया है। उन्होंने कहा कि यह बैठक पूर्णत अवैध है।

Friday, March 12, 2021

अगर पटना में जमीन खरीदने की कर रहे है तैयारी तो सबसे पहले इस खबर को जान लेना है आपके लिए है जरूरी


अगर आप जमीन खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। जी हां अगर आप पटना में अपने लिए जमीन खरीदने की तैयारी में है तो यह खबर आपको थोड़ा मायूस कर सकती है। दरअसल पटना में जमीन खरीदना आपके लिए थोड़ा महँगा सौदा बन सकता है। जहाँ महंगाई ने आम लोगो की कमर तोड़ कर रख दी है वही अब सरकार उन लोगो के सपनो पर ग्रहण लगाने की तैयारी में है जो अपने लिए एक अदद घर बनाने के लिए जमीन खरीदने का सपना संजोये बैठे है। 

आपको बता दे कि बिहार में सरकार जमीन रजिस्ट्री के मूल्य में वृद्धि करने जा रही है वह भी 50 फीसदी। पटना के मुख्य मार्गों पर सर्किल रेट में 50 फीसदी और लिंक रोड में 25 से 30 फीसदी तक बढ़ोतरी हो सकती है. किस इलाके में कितना सर्किल रेट बढ़ाया जाए, इसको लेकर 12 टीमें सर्वेक्षण कर रही है। 

आपको बता दे कि यह सर्वेक्षण लगभग 25 मार्च तक पूरी होने की संभावना है। अगर सर्वेक्षण रिपोर्ट 31 मार्च के पहले राज्य सरकार की ओर से स्वीकृति मिल जाएगी तो नया सर्किल रेट एक अप्रैल 2021 से लागू कर दिया जाएगा. शहरी इलाकों और ग्रामीण इलाकों में सर्वेक्षण किया जा रहा है। व्यावसायिक मुख्य, केवल व्यावसायिक, टाल, कृषि, आवासीय, मुख्य और आवासीय सहायक सड़कों के आधार पर रिपोर्ट तैयार की जा रा रही है।

बता दें कि इससे पहले 31 जनवरी 2016 को सर्वेक्षण किया गया था, जिससे भूमि का सर्किल रेट पहले की तुलना में डेढ़ गुना अधिक कर दिया गया था। एक फरवरी 2016 से 31मार्च 2017 के लिए नई दर लागू की गई थी। फिर चार साल बाद सर्किल रेट बढ़ाई के लिए सर्वेक्षण शुरू किया गया है।