ARYA NEWS LIVE

लाइव आर्या एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म के द्वारा खबरों को आप तक पहुचाने का काम करती है। ये फेसबुक, ब्लॉग और यूट्यूब जैसे प्लेटफार्म से आप तक सटीक खबर पहुचती है।

Header Ads Widget

Responsive Ads Here

Monday, January 24, 2022

RRB NTPC Result: परिणाम में धांधली को लेकर अभियर्थियों का आक्रोश फूटा, पटना और आरा के रेलवे ट्रैक जाम


पटना 24 जनवरी 2022 | पटना से अभी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। आरआरबी एनटीपीसी (RRB NTPC) के परिणाम घोषित होते ही पटना के राजेन्द्र टर्मिनल और आरा स्टेशन पर जमावड़ा लगने लगा है। सभी छात्रों ने परिणाम में धांधली का आरोप लगाया और ट्रैक पर जम गए है। बड़ी तादाद में पटना और आरा के रेलवे ट्रैक पर नाराज़ अभ्यर्थियों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। नाराज अभ्यर्थियों को रेल व पुलिस प्रशासन के द्वारा लगातार समझाया जा रहा है. लेकिन अभ्यर्थी अपनी मांग को लेकर जमे हुए हैं।

अभ्यर्थियों की माने तो एक ही अभ्यर्थी को अलग-अलग कई पदों पर बहाल कर दिया गया है। जबकि बड़ी तादाद में अभ्यर्थी बाहर हो गये हैं। एक अभ्यर्थी का अनेकों सीटों पर चयनीत होने से छात्र नाराज हैं। 

आपको बता दे कि आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 1 का रिजल्ट 14 जनवरी की शाम जारी किया गया था। बड़ी संख्या में छात्र रिजल्ट से नाखुश हैं। छात्रों ने इस संदर्भ में शनिवार को सोशल मीडिया पर एक जूम मीटिंग की थी। जिसमें छात्रों ने ये सहमति जताई थी कि अगर उनकी समस्या का समाधान नहीं होगा तो वे रेलवे का चक्का जाम करने सड़कों पर उतर सकते हैं और अपना विरोध जाहिर कर सकते हैं।

गौरतलब है कि शुक्रवार देर शाम रेलवे की तरफ से सबसे पहले मुजफ्फरपुर रीजन का रिजल्ट जारी किया था। जिसके बाद देर रात सभी रीजन का रिजल्ट जारी कर दिया गया। आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 1 की प्रारम्भिक परीक्षा 7 चरणों में आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में 1 करोड़ से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे। सीबीटी 1 में क्‍वालिफाई होने वाले उम्‍मीदवार ही आगे की भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो पाएंगे। आरआरबी एनटीपीसी भर्ती के लिए सीबीटी 2 का आयोजन फरवरी 2022 मेंआयोजित किया जाएगा। हालांकि सीबीटी 2 परीक्षा से कई लाखों छात्र वंचित रह गए।

बता दें कि आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 1 के करीब 35 हजार सीटों पर 75 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। जिनमें से 7 लाख छात्रों का चयन हुआ। हालांकि इन चयनित छात्रों में कई ऐसे छात्र हैं जिन्हें कई पदों के लिये चयनित कर लिया गया है। इससे कई लाख अन्य छात्र प्रभावित हो गए। जानकारी के मुताबिक ढाई लाख छात्रों को ही एक से अधिक कई पदों पर चयनित कर 7 लाख छात्रों के चयन की बात कही गयी है। मालूम हो कि आरआरबी एनटीपीसी ने कुल 13 पदों पर परीक्षा ली थी।

Wednesday, October 20, 2021

मुजफ्फरपुर: चांदनी चौक पर ट्रक ने स्कूल बस को मारी टक्कर, बस चालक और खलासी गंभीर रूप से घायल

3


मुजफ्फरपुर में आज बुधवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। शहर के चांदनी चौक पर बच्चो को लेने जा रही स्कूल बस को एक अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। गनीमत रही कि यह हादसा जब हुआ उस वक़्त बस में ड्राइवर व खलासी के सिवा कोई नही था। 

हादसे में बस का चालक और खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने चालक व खलासी को बस से बाहर निकाला। वहीं ट्रक चालक घटना के बाद फरार हो गया। 

घटना के बाद लोगो ने पुलिस को ख़बर दी। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। वहीं, ट्रक व बस को जब्त कर लिया गया है। ट्रक चालक घटनास्थल से फरार है। स्थानीय लोगों के अनुसार बस कांटी फोरलेन स्थित हाउसिंग बोर्ड की ओर जा रही थी। वहां से कुछ स्कूली बच्चो को बस लेकर लौटती। इसी दौरान ट्रक ने बस में ठोकर मार दी।

घटना के बाद सड़क जाम हो गया। पुलिस के पहुंचने के बाद जाम में फंसे गाड़ियों को निकलवाया गया। इधर, पुलिस घायल चालक व खलासी के सत्यापन में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की सूचना पर छानबीन की जा रही है। बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Sunday, October 17, 2021

पटना की मॉडल मोनी रॉय की हुई मौत अज्ञात अपराधियो ने नवरात्रि में मारी थी गोली


पटना की जानीमानी मॉडल मोना रॉय का आईजीआईएमएस (IGIMS) में रविवार को मौत हो गई। नवरात्रि के दौरान कुछ अज्ञात अपराधियो ने उनके घर के सामने ही उनको गोली मार दी थी। इस घटना में उनकी बेटी बाल बाल बच गई, पर गोली मोना रॉय के कमर पर जा अटकी जिससे उनकी लिवर डैमेज हो गई। उनके दोनों पांव ने काम करना पूरी तरह से बंद कर दिया था और उनकी हालत लगातार नाजुक बनती जा रही थी।

मोना रॉय की मौत ने पटना पुलिस की परेशानियां बढ़ा दी है। पुलिस इस गोली काण्ड मामले का उद्भेदन करने के लिए जिस थ्योरी पर काम कर रही थी उसकी पुष्टि मॉडल ही कर सकती थी लेकिन आखिरकार पुलिस घटना के कारणों की तह तक जाने की पुष्टि मोना राय से नहीं करा सकी और उसकी मौत के साथ ही गोलीकांड के कारणों का राज दफन हो गया।

इस पूरे मामले में पटना पुलिस ने मीडिया से केवल इतनी ही जानकारी शेयर की कि घटना के कई कारणों की जांच की जा रही है और प्रेम संबंध भी घटना के कारणों में से एक है। पति ने इस पूरे मामले में पटना पुलिस से सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों तक पहुंचने की गुजारिश की थी।

उधर इतने दिन बीत जाने के बावजूद पटना पुलिस अपराधियों तक या फिर लाइनर तक नहीं पहुंच सकी। पटना पुलिस को जब यह पता है कि घटना की वजह प्रेम-प्रसंग का है तो पुलिस का मामले का उद्भेदन नहीं कर पाना उसकी कार्यशैली पर एक बड़ा सवाल खड़ा करता हुआ नजर आ रहा है।

Monday, October 11, 2021

39 दिन का है मनदीप का बेटा, 4 माह पहले हुई थी गज्जन की शादी, हमेशा याद आएंगे ये पांच शहीद


बुरी खबर सामने आई, जब आतंकियों के साथ चल रहे एनकाउंटर में सुरक्षाबलों के पांच जवान शहीद हो गए. देशवासियों का इस घटना से खून खौल उठा है.

जिन पांच जवानों ने बलिदान दिया है, उनमें एक जूनियर कमिशंन्ड ऑफिसर (जेसीओ) भी शामिल है. आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद तड़के सुरनकोट में डीकेजी के नजदीक एक गांव में अभियान शुरू किया गया था. सेना ने इलाके की घेराबंदी कर दी, जिसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी होने लगी. इसी दौरान पांच जवान शहीद हो गए. शहीद होने वाले जवानों के नाम गज्जन सिंह, वैसाख एच, जसविंदर सिंह, मनदीप सिंह बहादुर, सरज सिंह हैं. पांच जवानों की शहादत की वजह से पूरा देश गमगीन है. वहीं, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने नायब सूबेदार जसविंदर सिंह, मनदीप सिंह और सिपाही गज्जन सिंह के शोक संतप्त परिवार को 50 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है. इन जवानों समेत कुल पांच जवान पुंछ में शहीद हो गए थे.


पिता की पहले हो चुकी है मौत, अब बेटा हुआ शहीद


शहीद जवान नायक सूबेदार जसविंदर सिंह हरभजन सिंह के बेटे हैं. वह गांव मनन तलवंडी के रहने वाले हैं. जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में वे शहीद हो गए. जसविंदर के घर में दो भाई हैं और उनके पिता की मौत हो चुकी है. वह एक कप्तान के रूप में सेना से सेवानिवृत्त हुए थे. बड़े भाई राजिंदर सिंह भी एक पूर्व सैनिक हैं. नायक सूबेदार जसविंदर सिंह शादीशुदा हैं. उनकी पत्नी सुखप्रीत कौर के दो बच्चे थे. सूत्रों के मुताबिक शहीद का पार्थिव शरीर मनन तलवंडी भेजा जाएगा, जहां पर पूरे सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.


मनदीप सिंह का सिर्फ 39 दिनों का है बेटा


शहीद हुए जवानों में एक जवान मनदीप सिंह हैं, जिनकी उम्र करीब 30 साल थी. पंजाब के गुरदासपुर के गांव चट्ठा के रहने वाले थे. शहीद मनदीप सिंह अपने पीछे अपनी बुजुर्ग माता मनजीत कौर, पत्नी मनदीप कौर और दो बेटों को छोड़ गए हैं. शहीद मनदीप सिंह का एक बेटा मंताज सिंह 4 साल और दूसरा पुत्र गुरकीरत सिंह सिर्फ 39 दिन का है. मनदीप सिंह के घर कुछ दिन पहले ही खुशियां आए थीं और 16 अक्तूबर को मनदीप सिंह का जन्मदिन था. चचेरे भाई गुरमुख सिंह और गांव के रहने वाले गुरविन्दर सिंह ने कहा कि मनदीप सिंह एक बहुत अच्छे फुटबॉल और बास्केट बॉल के खिलाड़ी थे. हमें बहुत मान है कि मनदीप सिंह ने देश के लिए अपनी जान कुर्बान की है. कुछ दिन पहले ही मनदीप सिंह का फोन आया था और खुश थे. उस दौरान मनदीप सिंह ने वीडियो कॉल के द्वारा भी बात की थी और मनदीप एक पहाड़ी पर चढ़े हुए थे. उन्होंने कहा कि मनदीप सिंह का भाई जगरूप सिंह फौज में है और एक भाई दोहा-कतर में है. मनदीप सिंह जब भी गांव आते थे या फिर फोन करते थे तो कहते थे कि गांव में शहीद के नाम पर कोई गेट नहीं है. शहीद मनदीप सिंह की माता मनजीत कौर ने कहा कि मेरा पुत्र दुनिया से चला गया है, लेकिन मुझे बहुत मान है अपने पुत्र की शहादत पर.


आतंकियों से लोहा लेते शहीद हुए गज्जन सिंह


आतंकवादियों से लोहा लेते हुए जम्मू-कश्मीर के पुंछ में कुल पांच जवानों की शहादत हुई. इसमें से एक जवान गज्जन सिंह भी हैं. आतंकियों को ढेर करने के लिए वह एनकाउंटर में मोर्चा संभाल रहे थे, इसी दौरान गज्जन सिंह शहीद हो गए. रूपनगर जिले के पचरंदा गांव के गज्जन सिंह की चार महीने पहले ही शादी हुई थी. एक आधिकारिक बयान के अनुसार, उनके परिवार में उनकी पत्नी हरप्रीत कौर हैं.


सरज सिंह की शहादत से सभी गमगीन


सरज सिंह भी एनकाउंटर में शहीद हो गए. वह उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के रहने वाले थे. उनकी शहादत के बाद पूरा गांव गम में है. वह अख्तयारपुर धावकल के रहने वाले थे. वह एनकाउंटर में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए. पुंछ जिले के सूरनकोट इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद तलाशी अभियान चलाया गया था. इसी बीच जवानों पर कायरतापूर्वक आतंकियों ने गोलीबारी करनी शुरू कर दी, जिस दौरान सरज सिंह भी शहीद हो गए.


केरल के वैसाख रहेंगे हमेशा याद


जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सोमवार को हुए एनकाउंटर में सिर्फ पंजाब और यूपी के जवान ही नहीं शहीद हुए, बल्कि केरल के भी जवान की शहादत हुई है. केरल के वैसाख एच कोलम जिले के रहने वाले थे. उन्होंने पूरी ताकत से आतंकवादियों का सामना किया. एनकाउंटर के बारे में सैन्य प्रवक्ता ने कहा कि आतंकवादियों ने तलाशी दलों पर भारी गोलीबारी की, जिससे जेसीओ और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. बाद में सभी जवान शहीद हो गए. सेना ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, "गंभीर रूप से घायल जेसीओ और चार जवानों को निकटतम चिकित्सा सुविधा में ले जाया गया, लेकिन वे शहीद हो गए.'' अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों को सुरनकोट उपखंड में मुगल रोड के पास स्थित जंगलों में घुसपैठ की कोशिश का संदेह था.

Input : Aaj Tak.


Sunday, September 26, 2021

वह दिन ज्यादा दूर नहीं जब प्रधानमंत्री मोदीजी के नेतृत्व में भारत पूरी दुनिया का नेतृत्व कर महाशक्ति के सर्वोच्च शिखर पर आसन्न होगा- पण्डित कल्कि राम


वह दिन ज्यादा दूर नहीं जब प्रधानमंत्री मोदीजी के नेतृत्व में भारत पूरी दुनिया का नेतृत्व कर महाशक्ति के सर्वोच्च शिखर पर आसन्न होगा- पण्डित कल्कि राम

रिपोर्टर -बिस्मिल्लाह खान।
अयोध्या।

22सितम्बर को सयुंक्त राष्ट्र की बैठक में शामिल होने के शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्दर दामोदर दास मोदीजी की अमेरिका यात्रा से पूर्व भगवती पीताम्बरा का आवाहन कर शुरू किये गये *त्रैलोक्य विजयी* महानुष्ठान में आज प्रधानमंत्री मोदीजी की यात्रा सम्पन्न होते ही रामादल मुख्यालय पर वैदिक ब्राह्मणों के सानिध्य में मध्यान्ह बेला के अभिजीत मुहुर्त में पूर्णाहुति दी गयी।जानकारी देते हुए महानुष्ठान के संयोजक पण्डित कल्कि राम ने बताया कि आध्यात्मिक शक्तियों से अलंकृत प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत नित नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है सयुंक्त राष्ट्र के सम्बोधन में प्रधानमंत्री मोदीजी ने जिस प्रकार  विश्व भूमण्डल में निवासरत भारतीय समाज के योगदान को दुनिया के सामने रखा उसे अन्य राष्ट्राध्यक्षों ने करतल ध्वनि से प्रसन्नता पूर्वक स्वीकार भी किया,यह स्पष्ट संकेत है कि वह दिन ज्यादा दूर नहीं जब प्रधानमंत्री मोदीजी के नेतृत्व में भारत पूरी दुनिया का नेतृत्व कर महाशक्ति के सर्वोच्च शिखर पर आसन्न होगा।महानुष्ठान में आचार्य संजय मिश्र, हरिओम पाठक,पण्डित अंकुर,बटुक ब्राह्मण सक्षम मिश्र और सम्भव मिश्र शामिल रहे।

Friday, September 10, 2021

विश्व पटल पर बढ़ते भारत के प्रभुत्व को देश और दुनिया में गिनती के कुछ लोगों को हजम नही हो रहा है,--पण्डित कल्किराअध्यक्ष रामादल ट्रस्ट


विश्व पटल पर बढ़ते भारत के प्रभुत्व को देश और दुनिया में गिनती के कुछ लोगों को हजम नही हो रहा है,--पण्डित कल्किराअध्यक्ष रामादल ट्रस्ट

रिपोर्ट : बिस्मिल्लाह खान

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर श्रीराम लला को नवीन पोशाक भेंट कर शुरू किये गए  महानुष्ठान के क्रम में आज हरितालिका तीज के अभिजित मुहुर्त में भगवान भोलेनाथ का नमक-चमक से रूद्राभिषेक एंव आदिशक्ति माता पार्वती का विधि-विधान से पूजन कर 5दिवसीय धार्मिक यात्रा का श्रीगणेश किया गया,जानकारी देते हुए रामादल अध्यक्ष पण्डित कल्किराम ने कहा विश्व पटल पर बढ़ते भारत के प्रभुत्व को देश और दुनिया में गिनती के कुछ लोगों को हजम नही हो रहा है,रचे जा रहे तमाम षडयन्त्रों के बावजूद भी प्रधानमन्त्री नरेन्दर दामोदरदास मोदीजी के नेतृत्व में भारत की उन्नति का पहिया दिन दूना रात चौगुना अपने निर्धारित लक्ष्य की ओर बढता ही जा रहा है।भगवती पीताम्बरा माता बगलामुखीजी की असीम कृपा से सिंचित भारत के विरुद्ध किसी भी प्रकार का कुचक्र सफल होने वाला नही बल्कि षडयन्त्रकारी ही औंधे मुंह गिरेंगे।सनातन समाज को दिग्भ्रमित करने के लिए छल-कपट-पाखण्ड से ग्रसित होकर जिस प्रकार विभिन्न संगठनों द्वारा धर्म नगरी श्रीअयोध्याजी की परिक्रमा लगायी जा रही है वह भी सफल होने वाली नही है आगामी विधानसभा चुनाव में माननीय योगी आदित्यनाथजी प्रचण्ड बहुमत के साथ विजयश्री हासिल करेंगे इसमे रत्तीभर का भी सन्देह नही है।पांच दिवसीय धार्मिक यात्रा में सिद्ध पीठों पर पहुँचकर राष्ट्रहित में सनातन समाज की शत-प्रतिशत एकजुटता की प्रार्थना करते हुए धार्मिक आयोजन गुप्त रूप से सम्पन्न किया जायेगा।

सरयूतट स्थित लक्ष्मणघाट के सहस्रधारा घाट पर वैदिक ब्राह्मणों के सानिध्य में यज्ञोपवीत कराया गया संस्कार ।


सरयूतट स्थित लक्ष्मणघाट के सहस्रधारा घाट पर वैदिक ब्राह्मणों के सानिध्य में यज्ञोपवीत कराया गया संस्कार ।

बिस्मिल्लाह खान "बिस्मिल"
अयोध्या।

अयोध्या --रामादल अध्यक्ष पण्डित कल्किराम ने आज अपने सात वर्षीय जुड़वा पुत्र सक्षम मिश्र और सम्भव मिश्र का सरयूतट स्थित लक्ष्मणघाट के सहस्रधारा घाट पर वैदिक ब्राह्मणों के सानिध्य में यज्ञोपवीत संस्कार कराया गया। यज्ञोपवीत संस्कार सम्पन्न होने पर सरयूतट पर ही यज्ञोपवीत से अलंकृत होकर दोनो भाइयों ने अपने पिता के पदचिन्हों का अनुसरण करते हुए हाथ में सरयूजल लेकर जीवन पर्यन्त सनातन धर्म और राष्ट्र को सशक्त करने हेतु धर्म का अनुसरण कर आध्यात्मिक अनुसंधान का संकल्प लिया। 

धर्म और राष्ट्र के प्रति अपने पुत्रों का प्रेमभाव देखकर रामादल अध्यक्ष की आंखे छलक उठी । उल्लेखनीय है कि रामादल अध्यक्ष पण्डित कल्किराम प्रधानमन्त्री नरेन्दर दामोदरदास मोदीजी के प्रयासों की सफलता के निमित्त निःस्वार्थ निष्कपट भाव से लगातार आठ वर्षों से धार्मिक अनुसन्धान महानुष्ठान संचालित कर रहे है जिससे प्रभावित होकर आज उनके जुड़वा पुत्रों ने भी अपना लक्ष्य निर्धारित कर दिया।

यज्ञोपवीत संस्कार कराने मे संजय मिश्र, हरिओम पाठक, अंकुर,आशुतोष पाठक सहित दर्जनों ब्राह्मण उपस्थित रहे उपस्थित ब्राह्मणों एवं सन्तो को दक्षिणा देकर दोनो भाइयों ने आशीर्वाद प्राप्त किया।

Tuesday, September 07, 2021

Uttar Pradesh: भाजपा महानगर के सदस्य बने शुभेन्द्र सिंह


Uttar Pradesh: भाजपा महानगर के सदस्य बने शुभेन्द्र सिंह

रिपोर्ट: बिस्मिल्लाह खान

अयोध्या। युवा समाजसेवी शुभेन्द्र प्रताप सिंह को  अयोध्या भाजपा महानगर का कार्यकारी सदस्य नामित किये जाने पर भाजपा के युवा नेताओं ने उन्हें बधाई दिया। इस अवसर पर उन्होंने भाजपा महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए पार्टी में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोड़ने व आगामी विधानसभा चुनाव में युवाओं की अहम भूमिका का भरोसा दिलाया। शुभेन्द्र सिंह ने बताया कि महानगर के नामित नये सदस्यों के साथ मंगलवार को कमेटी की पहली बैठक सर्किट हाउस में बुलाई गई। जिसमें पार्टी की नीतियों व आयोजनों को जन जन तक पहुंचाने व पार्टी को मजबूत करने को लेकर दिशा निर्देश दिये गये। इस मौके पर उपाध्यक्ष रवि शर्मा, अमल तिवारी, अंकित त्रिपाठी, गौरव सिंह, आकाश सिंह, मंत्री गणेश मिश्रा, शोमिल गुप्ता, अविनाश सिंह, तुषार तिवारी, कोषाध्यक्ष विकास गुप्ता, कार्यालय प्रभारी आयुष पांडेय, सभी नामित सदस्य उपस्थित रहें। बैठक के दौरान महानगर अध्यक्ष ने सभी नामित सदस्यों का अभिवादन किया।

बहुत हुआ महिला उत्पीड़न अब बदलेंगे सरकार: सरोज यादव


बहुत हुआ महिला उत्पीड़न अब बदलेंगे सरकार: सरोज यादव

22 की चली हवा झकझोर
महिलाएं चली सपा की ओर।

रिपोर्ट: बिस्मिल्लाह खान

अयोध्या।महानगर अध्यक्ष महिला सभा सरोज यादव की अध्यक्षता में समाजवादी पार्टी कार्यालय लोहिया भवन में "महिला कार्यकर्ता सम्मेलन" का आयोजन किया गया जिसका संचालन महासचिव ने किया। श्रीमती सरोज यादव ने आई हुई सभी महिला साथियों का, बहनों का, माताओं का स्वागत करते हुए कहा कि देश की आधी आबादी रखने वाली हम महिलाओं को जागरूक होने की आवश्यकता है अपने अधिकारों को जानने की आवश्यकता है एक तरफ बीजेपी सरकार "पढ़ाओ बेटियां बचाओ बेटियां," नारी सशक्तिकरण जैसे स्लोगन के साथ जनता के बीच हैं आती है और दूसरी तरफ इन्हीं महिलाओं का शोषण दुराचार अत्याचार भी करती है बहनों अब हमे समझने की जरूरत है की जो हम लोगों के साथ दोहोरी राजनीति की जा रही है । उनको यह बताने की आवश्यकता है हम महिलाएं अगर सृष्टि की जननी है तो अपने देश को भी चला सकते है। सरोज यादव ने कहा की   महंगाई चरम पर है इस पर अंकुश लगाने में भाजपा सरकार पूरी तरह से फेल है पेट्रोल डीजल के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी गरीब की थाली का निवाला छीनने का काम किया जा रहा है महंगाई बढ़ने से ना केवल गरीब वर्ग बल्कि सामान्य वर्ग भी आहत हो रहा है गैस के गैस सिलेंडर के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है खाद्य पदार्थों के दामों में भी बढ़ोतरी हो रही है ऐसे में गरीब व्यक्ति क्या खाएगा क्या बचाएगा अभी समझ से परे हो रहा है बताया कि बीजेपी सरकार के 5 वर्ष के कार्यकाल पर कटाक्ष करते हुए कहा की इस सरकार के कार्यकाल में केवल पूंजी पतियों पर ध्यान रखा गया और गरीबों को किनारे कर दिया गया यही नहीं युवाओं के लिए युवाओं को रोजगार का साधन नहीं बेरोजगारी के चलते आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहे है युवा।

आज वादी महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष  श्रीमती लीलावती कुशवाहा ने कहा की समाजवादी पार्टी सर्व समाज की बात करती है राष्ट्रीय अध्यक्ष  अखिलेश यादव समाज के सभी वर्गों का ध्यान रखते हैं उनका नारा है सबका साथ सबका विकास इन्हीं नारों के साथ वह आगामी विधानसभा चुनाव में हर जाति वर्ग के लोगों को नेतृत्व देने का कार्य करेंगे जिससे सबका विकास हो सके। आज "महिला कार्यकर्ता सम्मेलन"के माध्यम से हर वर्ग को पार्टी के जनकल्याणकारी नीतियों चाहे वह कन्या विद्याधन हो विधवा पेंशन योजना युवाओं को लैपटॉप वितरण हो रोजगार हो किसान बीमा योजना हो 1090 108 112 102 आदि ऐसी सैकड़ों योजनाएं जनहित में चलाई गई थी लेकिन वर्तमान सरकार ने सभी योजनाओं को विकलांग कर दिया है प्रदेश उपाध्यक्ष जरीना उस्मानी ने कहा की मन अखिलेश यादव जी की चुनावी योजनाओं को बताते हुए कहा जब सरकार आएगी तो गरीबों को मुफ्त आवास 10 लाख युवाओं को रोजगार सभी का 300 यूनिट बिजली  फ्री 15 करोड़ महिलाओं को 15 सो रुपए पेंशन की 12 घंटे के अंदर सभी शिक्षामित्रों को नियुक्ति पत्र आदि ऐसी तमाम जनहित योजनाएं लागू की जाएंगी। श्रीमती रचना  ने कहा गरीब ब्राम्हण कन्याओं के विवाह के लिए अलग सी योजनाओं और सहयोग राशि दी जाएगी और ऐसी बहुत सारी जनहितकारी योजनाएं लागू की जाएंगी। मैंने तेज नारायण पांडे जी ने कहा पार्टी कार्यालय पर समाजवादी महिलाओं को देखकर खुशी व्यक्त करते हुए कहा आप लोगों अपना ने अपना बहुमूल्य समय देकर हम लोग भी चाय इसका आपको बहुत-बहुत धन्यवाद हमें खुशी है एवं पूरा विश्वास है कि आप लोग पूरा मन बना चुके हैं मैंने कहा बीजेपी सरकार अपने चुनावी वादों में कहा था कि काला धन वापस लाएंगे सभी के खाते में 15-15 लाख रुपए आएगा, दो करोड़ रोजगार देंगे, स्मार्ट सिटी बनाएंगे, महंगाई पर रोक लगाएंगे, सस्ता तेल देंगे, भ्रष्टाचार मुक्त करेंगे, कानून व्यवस्था दुरुस्त करेंगे, नारी सुरक्षा विशेष ध्यान देंगे, फसल के दाम डेढ़ गुना बढ़ाने की बात कही थी, अब आप बताइए इसमें से क्या काम किया है सरकार कितनी अच्छी है अब जनता ही इसका मूल्यांकन करेगी ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी महिला सभा लीलावती कुशवाहा जरीना उस्मानी उपस्थित रहे गोसाईगंज के विधायक अभय सिंह पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे यादव जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव उपाध्यक्ष बाबूराम वरिष्ठ नेता छोटे लाल यादव पप्पू हलीम पप्पू  शिव बरन पप्पू अमृत राजपाल निशा खान बिंदा सैनी मुन्नी देवी सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

दिवाली पर श्री राम पहनाई जाएगी नवरत्नों से अलंकृत विशिष्ट पोशाक।--पण्डित कल्किराम अध्यक्ष रामादल ट्रस्ट


बिस्मिल्लाह खान "बिस्मिल" 
संवाददाता अयोध्या

दिवाली पर श्री राम को पहनाई जाएगी नवरत्नों से अलंकृत विशिष्ट पोशाक।--पण्डित कल्किराम अध्यक्ष रामादल ट्रस्ट

श्रीराम जन्म भूमि पर निर्माणाधीन भव्यतम मन्दिर निर्माण कार्य सम्पन्न होने पर भगवान श्रीराम लला के मन्दिर के गर्भगृह में विराजमान होने से पूर्व ही मुख्य पुजारी श्रीसत्येन्द्रदासजी को श्रीराम लला को धारण करायी जाने वाली हीरों से जड़ित दिव्य पोशाक भेंट की जायेगी - पण्डित कलकिराम

दीपावली पर श्रीराम लला को पहनाई जायेगी नवरत्नों से अलंकृत विशिष्ट पोशाक एंव श्रीराम जन्म भूमि पर निर्माणाधीन भव्यतम मन्दिर निर्माण कार्य सम्पन्न होने पर भगवान श्रीराम लला के मन्दिर के गर्भगृह में विराजमान होने से पूर्व ही मुख्य पुजारी श्रीसत्येन्द्रदासजी को श्रीराम लला को धारण करायी जाने वाली हीरों से जड़ित दिव्य पोशाक भेंट की जायेगी गर्भगृह मे लगाया जाने वाला पर्दा भी स्वर्ण आभूषण बहुमूल्य रत्नों से जड़ित होगा।गर्भगृह मे विराजमान श्रीराम लला का प्रथम दर्शन विश्व पटल पर श्रद्धालु हीरा रत्नों से सुशोभित पोशाक के बीच करेंगे,भगवान श्रीराम लला के प्रथम श्रृंगार की दिव्यता मे किसी प्रकार की कोई कसर न रहने पाये इसको लेकर सत्यधाम मन्दिर पहुंचकर मुख्य पुजारी श्रीसत्येन्द्रदासजी से भेंटकर विस्तृत विचार-विमर्श हुआ। उल्लेखनीय है कि प्रधानमन्त्री नरेन्दर दामोदरदास मोदीजी के उत्तम स्वास्थ्य दीर्घायुष्य जीवन एंव राष्ट्रहित मे किये जा रहे प्रयासों की शत-प्रतिशत सफलता को लेकर रामादल अध्यक्ष पण्डित कल्किराम द्वारा आठ वर्षों से किये जा रहे धार्मिक महानुष्ठान में विगत 8वर्षों से श्रीराम जन्म भूमि पर परम्परागत रूप से फहराया जाने वाला धर्म ध्वज और विजय पताका भेंट किया जाता रहा है जिसे समय-समय पर मुख्य पुजारी ने विधि-विधान के साथ फहराया भी है विगत चार वर्षों से प्रधानमन्त्री मोदीजी के निमित्त ही सभी मुख्य पर्वों और विशिष्ट अवसरों पर रामादल ट्रस्ट की ओर से पोशाक भी अर्पित जा रही है।

यूपी में गरजे ओवैसी कहा यूपी में सभी बिरादरी को पहचान और हिस्सा मिला केवल मुसलमान लाचार बना


अयोध्या। रिपोर्ट: बिस्मिल्लाह खान

आल इंडिया मजलिसे इत्तिहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की रूदौली में हुई कामयाब सभा से मजलिस के कार्यकर्ता काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।मंगलवार को जब असदुद्दीन ओवैसी रूदौली स्थित सभा स्थल पर पहुंचे तो वहां उपस्थित नौजवानों की दीवानगी देखते ही बन रही थी।हर कोई ओवैसी की एक झलक पाने को बेताब नजर आ रहा था।रूदौली विधान सभा की सीमा में जब ओवैसी ने प्रवेश किया तो सैकड़ों की संख्या में लोग रानीमऊ चौराहा पहुंच कर उनका स्वागत किया।प्रत्येक राजनैतिक दलों के नेताओं की नजरें रूदौली में हुई असदुद्दीन की सभा मे लगी हुई थी।वैसे तो अब तक पिछले कई चुनावों में विभिन्न राजनैतिक दलों ने पैसे और संसाधनों के बल पर बड़ी जनसभाएं भी कर चुके हैं लेकिन मंगलवार को हुई सभा की बात कुछ दूसरी ही थी।मंगलवार को हुई ओवैसी की सभा मे लोग अपने अपने साधनों से पहुंच कर काफी अकीदत और श्रद्धा से ओवैसी के विचारों को सुन रहे थे।ओवैसी ने भी अपने चिरपरिचित अंदाज में अपने चाहने वालों को निराश नही किया।जैसे ही उन्होंने बोलना शुरू किया नारे और तालियों से सभा स्थल गूंज रहा था।

ओवैसी ने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा को अफगानिस्तान की लड़कियों की चिन्ता तो है लेकिन हिन्दुस्तान की महिलाओं की चिंता नही है।आम तौर पर भड़काऊ भाषण के लिये मशहूर ओवैसी ने जनता के बीच ज्वलन्त मुद्दे भी उठाये कई सालों से रूदौली में बन रहे ओवरब्रिज के अब तक अपूर्ण होने के लिये भाजपा सरकार के साथ सपा को भी दोषी ठहराया।इसके अलावा उन्होंने रूदौली की कई समस्याओं को भी सिलसिलेवार गिनाया।ओवैसी सपा पर भी हमला करने से नही चूके उन्होंने कहा कि प्रदेश में 19 प्रतिशत मुसलमान होने के बाद भी जब सपा की हुकूमत बनती है तो मुख्यमंत्री दस प्रतिशत वाले ही बनाये जाते हैं।मुसलमानों को चपरासी की भी नौकरी नही मिलती है। उनके भाषण से तो भाजपा को जहाँ ऑक्सीजन मिल रहा था वहीं प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के सीने पर जैसे सांप लोट रहा था।सपा को इस बात का भी एहसास है कि यदि यह भीड़ कहीं वोटों में तब्दील हो गयी तो सपा का खेल भी बिगड़ सकता है। आज की ओवैसी की सभा से जहाँ भाजपा की बांछे खिली हुई है वही सपा के अंदर काफी बेचैनी नजर आ रही है। ओवैसी की सभा मे पहुंचे कई युवाओं से जब बात की तो उनका कहना था कि अन्य राजनैतिक दलों ने हमेशा भाजपा से डराकर हम लोगों से वोट हासिल करते थे लेकिन अबकी बार ऐसा नही होगा। 

हम लोग अब किसी का वोट बैंक नही बनेंगे बल्कि अब हमें अपना अधिकार चाहिये और यह अधिकार तभी मिलेगा जब आल इंडिया मजलिसे इत्तिहादुल मुस्लिमीन मजबूत होगी।बहरहाल अभी तो विधान सभा चुनाव में करीब 6 माह का समय है राजनैतिक ऊंट किस करवट बैठेगा यह तो चुनाव बाद पता चलेगा लेकिन यह तो सच है कि इस बार एआईएमआई एम का जनाधार बढ़ेगा।

ओवैसी ने कहा कि यूपी में अगर सबसे कम पढ़ा लिखा कोई है तो वह यहां का मुसलमान है। उन्होंने सवाल किया कि क्या यहां का मुसलमान बदहाल है तो उसके लिए जिम्मेदार ओवैसी है? यूपी की जेलों में दलितों के बाद सबसे ज्यादा कोई बंद है तो वह मुसलमान है। हमें अपने गिरेबां में झांककर देखना चाहिए। हमें खुद से पूछना चाहिए कि हमारे साथ ऐसा क्यों हो रहा है।ओवैसी ने कहा कि फिरकापरस्ती को हराना है लेकिन उनको हराने का मतलब यह नहीं कि खुद हार जाएं। अगर मजलिस का प्रत्याशी विधायक बनेगा तो बीजेपी को शिकस्त दे पाएंगे। मजलिस किसी को काटने नहीं आती, लोगों को जोड़ने का काम करती है।अखिलेश पर निशाना साधते हुए बोले ओवैसी अखिलेश ने हमेशा मुस्लिमों को डराने की बात की । सपा को यादवों की पार्टी बताते हुए कहा कि सपा से मुस्लिम उम्मीदवार हारा और बीजेपी का यादव उम्मीदवार जीता । ऐसा क्यो ? 

बिहार में हमने पांच विधायक जितवाये  हमें कामयाबी मिली । ओवैसी बोले देश की पार्टियां मुस्लिम लीडरशिप डेवलेप नही होने देना चाहती ।अयोध्या में 6 दिसंबर को सारी दुनिया ने देखा क्या हुआ।आज सेकुलर पार्टियां उसका जिक्र करने से डरते है । डरा डरा कर वोट लेते रहे है।हमको डराया जाएगा बीजेपी से योगी से मोदी से । लेकिन हम बीजेपी को ही हराने आये है।  कोविड में लोगों की जाने गयी । ऑक्सीजन की कमी से लोग मारे गए । नदी किनारे लाशें दफन हुई जिन्हें कुत्तों ने तक नौचा ।सपा पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि 19 फीसदी मुसलमान है और 9 फीसदी यादव है लेकिन सीएम आपका ही बनेगा और हमें चपरासी की नौकरी भी नही बनेगी ।

ओवैसी बोले अखिलेश और मायावती से बात होगी लेकिन बराबरी पर बात होगी। ओवैसी बोले तालिबान को बैन करिए ।ओवैसी बोले रुदौली में कोई स्कूल नहीं हैं क्या हमारे बच्चे और बेटियों को पढ़ना नही है ?  अफगानिस्तान की बेटियों की फिक्र है रुदौली की बेटियों की पढ़ाई की फिक्र नहीं ।योगी सरकार बनने के बाद कितने हेल्थ सेंटर बने रुदौली में ? बाबा से पूछो तो कहेंगे ओवैसी फिरका परस्त बात कर रहा है ।

यहां बच्चे कुपोषण का शिकार है । पोस्टर में फैजाबाद शब्द को लेकर हुए विवाद पर बोले ओवैसी अयोध्या भी भारत में है फैजाबाद भी भारत मे है । फैजाबाद नाम से सरकार को जलन क्यों है यहां तो अशफाक उल्ला खान को फांसी दी गयी ।अशफाक उल्ला खान और रामप्रसाद बिस्मिल की दोस्ती कैसी थी समझिए । मंदिर पर हमला करने आये लोगों पर अशफाक उल्लाह गोली चलाने को तैयार थे ब्राह्मणों की सियासत की कड़ी में ओवैसी ने भी खेला कार्ड अशफाक उल्ला खान और रामप्रसाद बिस्मिल की दोस्ती का जिक्र करते हुए हिन्दू मुस्लिम एकता का उदाहरण दिया । राम प्रसाद बिस्मिल को पंडित राम प्रसाद बिस्मिल कहकर संबोंधित किया हम कश्मीर गए तो अयोध्या भी जाएंगे अखिलेश और
मायावती से बात होगी तो बराबरी की बात होगी हिस्सेदारी की बात होगी।

Monday, September 06, 2021

जिला स्तरीय अधिकारियों को सत्यापन अधिकारी नामित किया गया


जिला स्तरीय अधिकारियों को सत्यापन अधिकारी नामित किया गया

रिपोर्ट : बिस्मिल्लाह खान

अयोध्या । जिलाधिकारी  अनुज कुमार झा ने बताया कि गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अन्तर्गत जनपद की ग्राम पंचायतो में पंचायत भवन निर्माण एवं सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जाय। इससे सम्बंधित कार्यो के निर्माण एवं तकनीकी सत्यापन हेतु विकासखण्ड वार जिला स्तरीय अधिकारियों को सत्यापन अधिकारी नामित किया गया है। विकासखण्ड अमानीगंज में सत्यापनकर्ता अधिकारी  अशोक कुमार शर्मा जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा0 अनिल कुमार कुशवाहा, परियोजना अधिकारी नेडा  केशव प्रसाद चैरसिया है। सहयोगी में शमनोज कुमार अवर अभियन्ता नलकूप, आलोक कुमार वर्मा अवर अभियन्ता ग्रा0अ0वि0, अजय कुमार अवर अभि0 लघु सिंचाई बनाये गये है। विकासखण्ड बीकापुर में सत्यापनकर्ता अधिकारी अमित कुमार सिंह जिला समाज कल्याण अधिकारी, विनय कुमार चतुर्वेदी प्र0जिला युवा कल्याण अधिकारी, यामिनी रंजन परियोजना अधिकारी डूडा, शीतला प्रसाद जिला पंचायत राज अधिकारी है। सहायक में सचिन कुमार अवर अभियन्ता ग्रा0अ0से0 प्रवेश कुमार अवर अभियन्ता लघु सिंचाई,  रामानन्द गुप्ता अवर अभियन्ता सिंचाई, अशोक कुमार पांडेय अवर अभियन्ता नलकूप बनाये गये है। इसी तरह हरिग्टनगंज में सत्यापनकर्ता अधिकारी  ओम प्रकाश प्र0क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, जयनाथ गुप्ता जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी है। सहायक में  दीपक कुमार यादव अवर अभियन्ता लघु सिंचाई, योगेश श्रीवास्तव अवर अभियन्ता लघु सिंचाई बनाये गये है। विकासखण्ड मसौधा में सत्यापनकर्ता अधिकारी दिलीप कुमार कटियार जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकरी, वीके सिंह जिला कृषि अधिकारी है। सहायक में देवेन्द्र कुमार अवर अभियन्ता ग्रा0अ0वि0, विकास कुमार अवर अभियन्ता लघु सिंचाई बनाये गये है। विकासखण्ड मवई में सत्यापनकर्ता अधिकारी भूषण प्रसाद सिंह अधीक्षक राजकीय उद्यान, अरविन्द कुमार बाजपेयी सहायक निदेशक राष्ट्रीय बचत है। सहायक में मो0 रिजवान अवर अभियन्ता ग्रा0अ0वि0 संदीप यादव अवर अभियन्ता ग्रा0अ0वि0 है। विकासखण्ड मयाबाजार में सत्यापनकर्ता अधिकारी दिनेश कुमार जिला कार्यक्रम अधिकारी,  आर0पी0 सिंह परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण है। सहायक में सुरेश कुमार शुक्ला अवर अभियन्ता लघु सिंचाई, आशीष कुमार अवर अभियन्ता ग्रा0अ0वि0 है। विकासखण्ड मिल्कीपुर में सत्यापनकर्ता अधिकारी अशोक कुमार शुक्ला मुख्य कार्यकारी मत्स्य अधिकारी, आशुतोष सिंह उपायुक्त जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र है। सहायक में  अशोक कुमार दूबे अवर अभियन्ता लघु सिंचाई, नरेन्द्र कुमार मौर्य अवर अभियन्ता लघु सिंचाई बनाये गये है। विकासखण्ड पूराबाजार में सत्यापनकर्ता अधिकारी डा0 संजय कुमार त्रिपाठी उप कृषि निदेशक सुधाकर शरण पांडेय जिला प्रोवेशन अधिकारी है। सहायक में  अनुराग यादव अवर अभियन्ता सिंचाई, अशोक कुमार अवर अभियन्ता नलकूप बनाये गये है। विकासखण्ड रूदौली में सत्यापनकर्ता अधिकारी के रूप मेें राकेश कुमार जिला विद्यालय निरीक्षक, संतोष कुमार देव पाण्डेय जिला वेसिक शिक्षा अधिकारी, प्रदीप कुमार जिला विकास अधिकारी, सहायक के रूप में बिन्दादीन पाल अवर अभियन्ता ग्रा0अ0वि0 राजनाथ राम अवर अभियन्ता बाढ़ कार्य खण्ड, रविकान्त अवर अभियन्ता ग्रा0अ0वि0 बनाये गये है। विकासखण्ड सोहावल में सत्यापनकर्ता अधिकारी एपी सिंह जिला गन्ना अधिकारी अनुभव सिंह जिलापूर्ति अधिकारी है। सहायक में श्री राम भवन अवर अभियन्ता ग्रा0अ0वि0 राजेश कुमार केशरवानी अवर अभियन्ता ग्रा0अ0वि0 बनाये गये है। विकासखण्ड तारून में सत्यापनकर्ता अधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव सामान्य प्रबन्धक दूध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड उमेश चन्द्र अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत,  के0के0 लाल प्राचार्य आईटीआई, नागेन्द्र मोहन राम त्रिपाठी उपायुक्त (श्रम रोजगार) है। सहायक में राजेन्द्र कुमार विश्वकर्मा अवर अभियन्ता ग्रा0अ0वि0,  दिलीप कुमार सिंह अवर अभियन्ता नलकूप, संजय सिंह अवर अभियन्ता ग्रा0अ0वि0,  राहुल कुमार सिंह अवर अभियन्ता नलकूप को बनाया गया है। सम्बंधित आदेश मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनिता यादव द्वारा जारी किया गया है।

नोडल अधिकारी ने रौनाही तटबंध का किया निरीक्षण


नोडल अधिकारी ने रौनाही तटबंध का किया निरीक्षण 

सुन्दरीकरण एवं सौन्दर्यीकरण करने एवं तटबध पर निर्मित रेगुलेटर के चारों तरफ रेलिंग लगाने के दिए निर्देश 

रिपोर्ट: बिस्मिल्लाह खान

अयोध्या । अपर मुख्य सचिव सिंचाई जल संसाधन एवं परती भूमि विकास नोडल अधिकारी टी0 वेंकटेश द्वारा आज बाढ़ कार्य खण्ड अयोध्या के कार्यक्षेत्र में रौनाही तटबंध का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अधीक्षण अभियन्ता द्वारा अवगत कराया गया कि राम सरनदासपुर डेन के पानी की निकासी हेतु रौनाही तटबंध के किमी0 13.350 पर फ्लैपर गेट रेगुलेटर निर्मित है, जो बाढ़ अवधि में नदी का जल स्तर बढ़ने स्वतः बंद हो जाता है, जिसके कारण तटबंध के कन्ट्री साइड में जल प्लावन की समस्या होती है। जल प्लावन की समस्या के समाधान हेतु विधायक रूदौली राम चन्द्र यादव द्वारा वर्ष 2011-12 से पम्प हाउस के निर्माण की मांग की जा रही हैै। स्थानीय अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त स्थल पर जल प्लावन बाढ़ अवधि में ही होता है। नदी का जल स्तर घटने पर डेन के पानी की निकासी स्वतः हो जाती है। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी  अनुज कुमार झा द्वारा विभिन्न बिन्दुओं पर समय-समय पर जानकारी दी गयी। निरीक्षण के दौरान रौनाही तटबंध के किमी0 13.360 पर निर्मित रेगुलेटर के अपस्ट्रीम में बाढ़ के दौरान होने वाले जल प्लावन की निकासी हेतु विधायक रूदौली की मांग पर नैपुरा पम्प हाउस के निर्माण के सम्बंध में अवगत कराया गया। पम्प हाउस के निर्माण से लगभग 400 हे0 भूमि पर खरीफ सीजन में फसल उत्पादन हो सकेगी एवं लगभग 1000 कृषक लाभान्वित होंगे। अपर मुख्य सचिव द्वारा नैपुरा पम्प हाउस के निर्माण हेतु परियोजना जल्द से जल्द बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। इसके साथ साथ अपर मुख्य सचिव द्वारा पम्प हाउस के निर्माण के साथ साथ स्थल का सुन्दरीकरण एवं सौन्दर्यीकरण करने एवं तटबध पर निर्मित रेगुलेटर के चारों तरफ रेलिंग लगाने के निर्देश दिये गये। उन्होंने ग्राम महंगू का पुरवा का स्थलीय निरीक्षण किया गया। बाढ़ कार्य खण्ड अयोध्या द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 में महंगू का पुरवा में कटाव निरोधक परियोजना के सापेक्ष कार्य कराया गया, जिसके कारण महंगू का पुरवा में लगभग 5 किमी0 चौड़ाई में सिल्टिंग हुई। अपर मुख्य सचिव द्वारा कराये गये कार्य के सम्बंध में ग्रामीणों से पूछतांछ की गयी, जिसमें ग्राम प्रधान द्वारा कराये गये कार्याे पर प्रसन्नता व्यक्त की गयी और कराये गये कार्य के प्रति संतोष व्यक्त किया गया। स्थलीय निरीक्षण के दौरान स्थानीय अधिकारियों को बाढ़ अवधि में सजग एवं चैतन्य रहते हुये तटबंधों का निरन्तर निगरानी हेतु निर्देश दिये गये। स्थानीय अधिकारियों को जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित कर कार्य कराने के निर्देश दिये गये एवं बाढ़ से कटान की स्थिति में जिला प्रशासन को सूचना देते हुये आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनिता यादव, अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व गोरेलाल शुक्ला, उपजिलाधिकारी विपिन कुमार सिंह सहित अधीक्षण अभियन्ता, अधिशाषी अभियन्ता बाढ़ कार्य खण्ड, अधिशाषी अभियन्ता सिंचाई खण्ड, सहायक अभियन्ता चतुर्थ बाढ़ कार्य खण्ड, जूनियर इंजीनियर बाढ़ कार्य खण्ड मौजूद रहे। अपर मुख्य सचिव द्वारा अगले चरण में बाढ़ प्रभावित कैथी मांझा के 89 परिवारों को पस्ता माफी में दो पैकेट राहत सामग्री आटा, चावल, अरहर दाल, नमक, हल्दी, मिर्च, धनिया, रिफाइंड तेल, लाई, गुड़, मोमबत्ती, चना, साबुन, माचिस, बिस्कुट तथा 10 किलो आलू प्रदान की गयी। उन्होंने लोगों से उनके स्वास्थ्य व बीमारियों की जानकारी भी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इसके बाद पीएचसी सुजागंज में टीकाकरण सत्र का निरीक्षण किया। जनपद के 300 सत्रों पर 50 हजार लोगों को आज टीकाकरण से आच्छादित करने के लक्षण के साथ अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने नगर पालिका रूदौली के पूरे बसावन वार्ड में टीकाकरण सत्र व वार्ड में साफ सफाई का जायजा लिया। नगर पालिका रूदौली के कार्यालय भवन का निरीक्षण किया। ग्राउण्ड फ्लोर पर रखे गये लोहे की कबाड़ को हटवाने व कार्यालय को साफ सुथरा करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने उपस्थिति रजिस्टर देखा, जीपीएफ बुक का भी अवलोकन किया। सम्पूर्ण नगर क्षेत्र में बेहतर साफ सफाई बनाये रखने, लोगों को बीमारियों के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिये। 

चार बुखार से बचाएगी एक सावधानी एक मच्छरदानी : डा. उपेन्द्रमणि त्रिपाठी


चार बुखार से बचाएगी एक सावधानी एक मच्छरदानी :
डा. उपेन्द्रमणि त्रिपाठी

रिपोर्ट: बिस्मिल्लाह खान

मच्छरों से होने वाले बुखार- डेंगू, चिकनगुनिया, जापानीज इंसेफेलाइटिस और मलेरिया 


अयोध्या। सरकारी जागरूकता के प्रयासों के बावजूद स्वच्छता के प्रति हमारी लापरवाही जीवन के लिए संकट की स्थिति पैदा कर सकती है इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है पिछले कुछ वर्षों में मच्छरों से फैलने वाले भयंकर महामारी का रूप लिए बुखार के कई प्रकार।   मानवता पर एक मच्छर , ड्रोन हेलीकाप्टर  की तरह बारूद (रोगकारकों) को सीधे अपने दुश्मन (मनुष्य के रक्त) पर लांच कर देता है।

ज्यादा खतरा कब -

डॉ उपेन्द्र मणि त्रिपाठी के अनुसार  जुलाई-अगस्त से अक्टूबर तक बरसात के समय व उसके बाद हमारे घरों में पुराने गड्ढे, नाली, कूलर, टँकी, या अन्य पड़े सामानों, घर के आस पास एकत्र पानी व गंदगी  मच्छरों के प्रजनन व पनपने की सबसे मुफीद जगह होती हैं।

कैसे फैलता है रोग -

डॉ उपेन्द्र मणि त्रिपाठी ने बताया मनुष्यो को मादा ही काटती हैं किन्तु  रोग केवल संक्रमित मच्छर से ही फैलता है। इनकी आंत में रोगाणुओं ,जीवाणुओ, विषाणुओं ,परजीवियों को पनपने की जगह मिल जाती है और  हमारा रक्त चूसते समय उसकी लार के साथ यह रोगकारक मनुष्य के रक्त में मिल कर पहले अपने लिए उचित जगह (प्रमुख रूप से लिवर कोशिकाओं  ) बनाते हैं, फिर अपनी संख्या बढ़ाते हैं तब कई दिनों बाद रोग के लक्षण पैदा करते है। काटे जाने से लेकर रोग लक्षण दिखने  के बीच इस समय को इन्क्यूबेशन पीरियड कहा जाता है।

कब दिखाई पड़ते हैं लक्षण -

संक्रमित मच्छर के काटने के तुरन्त बाद रोग के लक्षण नहीं मिलते बल्कि इसके कुछ दिनों बाद पैदा होते हैं
डेंगू बुखार-  3 -5 दिन
चिकनगुनिया-  2 -7 दिन
मलेरिया - 7 से 10 दिन बाद लक्षण प्रकट हो सकते हैं।
किस मच्छर से कौन सा खतरा-
भारत में प्रमुख रूप से 
एडीज-डेंगू, चिकनगुनिया,
एनफेलिस-मलेरिया
क्यूलेक्स - जापानीज़ इंसेफ्लाईटिस 
यह जानना भी जरूरी है कि
डेंगू ,चिकनगुनिया और जे ई विषाणु से होने वाले रोग हैं जबकि मलेरिया प्रोटोजोआ परजीवी प्लासमोडियम की पञ्च प्रजातियों में से किसी एक के संक्रमण से होता है।

कैसे पहचानें रोग

डॉ उपेन्द्र मणि त्रिपाठी ने कहा रोग से ग्रसित व्यक्ति में शुरुआत में लगभग एक समान लक्षण प्रकट होने से बुखार के प्रकार को समझ पाना आमजन के लिए आसान नही होता। व्यक्ति को सामान्यतः तेज बुखार (102-105 डिग्री फारेनहाइट तक), सिरदर्द,पूरे शरीर में दर्द, जी मिचलाना, उल्टी, भूख कम लगना, कमजोरी जैसे लक्षण दिखाई पड़ते हैं। ऐसे समय बिना चिकित्सक को दिखाए केवल बुखार उतरने की दवा खाने से उचित  नही होगा।

कैसे पहचानें अलग अलग बुखार को- 

डॉ उपेन्द्र मणि त्रिपाठी ने बताया मलेरिया को जूड़ी ताप बुखार भी कहते है । यह पारी देकर आता है। रोगी को पहले तेज ठण्डी लगती है फिर तेज बुखार चढ़ता है इसके बाद तेज पसीना होता है। कुछ मरीजों में बुखार के समय प्यास का लक्षण भी पाया जाता है। हमारे देश में प्लाज्मोडियम वाईवेक्स और फाल्सीपैरम  प्रजाति के परजीवी से  होता है। फैलसिपैरम छः महीने में पुनः हो सकने की सम्भावना के साथ ज्यादा खतरनाक होता है। इसके परजीवी लिवर व लालरक्तकोशिकाओं पर आश्रित होते हैं इसलिए पीलिया और अनीमिया की सम्भावना भी होती है।इसीप्रकार चिकनगुनिया में भी ठण्डी के साथ तेज बुखार आता है, इसमे खास लक्षण होता है कि व्यक्ति को मांसपेशियों के साथ जोड़ों में तेज दर्द, प्रकाश से भय, शरीर पर चकत्ते नजर आने के साथ जोड़ो में सूजन व विकृति उत्पन्न होने की भी सम्भावना होती है।
जबकि डेंगू वायरस से होने वाले बुखार में तेज बुखार के साथ शरीर में हड्डियों के टूटने जैसा दर्द होता है,  इसीलिए इसे "ब्रेक बोन फीवर" भी कहते हैं।यह वायरस चार प्रकार का होता है। इसका मच्छर एडीज काली सफेद धारी वाला होता है जिसे बाघ मच्छर भी कहते हैं यह दिन में काटता है। लक्षणों के आधार डेंगू  तीन  प्रकार से प्रकट हो सकता है, पहला साधारण प्रकार जो स्वयं ठीक हो सकता है, किन्तु दूसरा और तीसरे प्रकार का डेंगू जिसे डेंगू हैमरेजिक फीवर व डेंगू शाक सिंड्रोम कहते है यदि समय पर उपचार न मिले तो प्राणघातक सिद्ध हो सकते हैं, क्योंकि इसमे रक्त कण टूटने से प्लेटलेट्स की संख्या में गिरावट आने लगती है जिससे रक्त स्राव हो सकता है। त्वचा के नीचे लाल चकत्ते नजर आने लगते हैं, आँखों में दर्द विशेष लक्षण हैं।

इसी प्रकार तराई इलाकों में जहां धान की खेती अधिक होती है वहां पनपने वाले मच्छर क्यूलेक्स विश्नोई के जरिये जैपनीज इंसेफ्लाईटिस का विषाणु बहुधा 5-15 वर्ष के बच्चों को संक्रमित कर सकता है। इससे प्रभावित रोगी बुखार के बताये गए लक्षणों के साथ गर्दन में ऐंठन व अकड़न का विशेष लक्षण पाया जाता है।

क्या हैं तेज बुखार में अंतर के विशिष्ट लक्षण-

मलेरिया- पारी देकर तेज बुखार,
डेंगू - हड्डी टूटने जैसा दर्द और शरीर पर चकत्ते। चिकनगुनिया- जोड़ों में सूजन दर्द और विकृति।
जापानीज़ इंसेफ्लाईटिस - गर्दन में अकड़न । 
रक्त जाँच से करें रोग की पुष्टि-
जुलाई से सितम्बर के मध्य होने वाले बुखार के प्रकार की जाँच के लिए चिकित्सक के परामर्श के अनुसार रक्त परीक्षण, आरटीपीसीआर या रिवर्स ट्रांस्क्रिप्टेज पालीमेरेज चेन रिएक्शन,अथवा एलिसा  रक्त जांच से रोग की पुष्टि की  जाती है।

क्या बरतें सावधानी-

अपने घर व आस पास स्वच्छता का विशेष ध्यान दें, नमी गन्दगी व पानी न एकत्र होने दें, नालियों में कीटनाशक या मिटटी के तेल का छिड़काव कराएं। रात में मच्छरदानी में ही सोएं व दिन में व शाम के समय मच्छरों से बचने के लिए पूरी आस्तीन के कपड़े पहने, क्रीम ,जेल या नीम तेल का प्रयोग कर सकते है। पौष्टिक आहार लें।
मच्छरों से सुरक्षा का सबसे कारगर उपाय है मच्छरदानी, सोते समय अवश्य प्रयोग करना चाहिए।

क्या करें घरेलू  उपाय-

अजवायन किशमिश तुलसी और नीम की पत्तियो को उबाल कर पेय को दिन में 3-4 बार ले सकते हैं।पपीते की पत्ती का जूस प्लेटलेट्स की संख्या को नियंत्रित करने के लिए जाना जाता है इसका भी सेवन कर सकते हैं। स्नान करते समय गर्म पानी में नीम की पत्ती व सेंधा नमक डालकर इसे पानी में मिलाकर नहाएं।

होम्योपैथी में क्या है सम्भव उपचार-

डॉ उपेन्द्र मणि त्रिपाठी के अनुसार उपचार की दृष्टि से विषाणुजनित रोगों में होम्योपैथी का अद्वितीय स्थान है किन्तु औषधियों का चयन व्यक्ति विशेष के लक्षणों के मिलान के आधार पर ही सम्भव है इसलिए बिना चिकित्सकीय सलाह के कोई भी दवा लेना उचित नही कहा जा सकता।लक्षणों की गम्भीरता के अनुसार चिकित्सालय में  चिकित्सक की नियमित देखरेख में ही उपचार कराना उचित  है। यूँ तो डेंगू , चिकनगुनिया, मलेरिया, दिमागी बुखार के लिए प्रतिरोधक दवाये उपलब्ध नही हैं किन्तु होम्योपैथी में जीनस एपिडेमिकस ही प्रतिरोधक के तरह प्रयोग की जा सकती है। 2010 में अमेरिकन जर्नल ऑफ इंफेकशियस डीसीसेस में प्रकाशित एक रिपोर्ट में जेई के वायरस पर होमयिपैथी की औषधि की प्रभाविता पाई गई है।

अध्ययनों के आधार पर डेंगू एवं चिकनगुनिया , जेई के लक्षणों व युपेटोरियम पर्फ , ब्रायोनिया, ऑसीमम ,बेलाडोना आदि औषधियों के लक्षणों में समानता मिलती है इसलिए इन्हें होम्योपैथिक उपचार व प्रतिरोधक की तरह भी प्रयोग किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त कैरिका पपाया ,आर्स, जेल्स, ब्रायो, बेलाडोना,क्यूप्रम मेट, नैट म्यूर, बेल, क्रोटेलस, इपेकाक, चायना, चिनियमसल्फ, निकटेन्थस, टीनोस्पोरा कार्डीफोलिया आदि दवाएं उपचार में बेहतर हो सकती  हैं।

अंतरराष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय मे आयोजित समारोह में पंद्रह शिक्षकों को अयोध्या सांसद ने किया सम्मानित


अंतरराष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय मे आयोजित समारोह में पंद्रह शिक्षकों को अयोध्या सांसद ने किया सम्मानित 

रिपोर्ट: बिस्मिल्लाह खान

अयोध्या। शिक्षक सृजन, संवर्धन तथा संहार तीनों का महत्वपूर्ण आधार है।राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की भूमिका को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
विपरीत परिस्थितियों में जरूरत के समय राष्ट्र की अखंडता के लिए शिक्षकों ने कलम की जगह हथियार उठाने में भी संकोच नहीं किया है।यह उद्गार अंतर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय में शिक्षक अलंकरण समारोह में सांसद लल्लू सिंह ने व्यक्त किया।

सत्यार्थ भारत सेवा मिशन, सरयू सेवा समिति,‌महर्षि वाल्मीकि फाउंडेशन एवं अंतर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद अशर्फी भवन पीठाधीश्वर जगदगुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्रीधराचार्य ने कहा कि गुरु ब्रह्मा, विष्णु और महेश तीनों का साक्षात स्वरूप है। वह ब्रह्मा के रूप में  अपने शिष्य में सद्चरित्र की उत्पत्ति करता है, विष्णु की भूमिका में उसके संस्कारों का पालन करता है तथा महेश बनकर उसके दोषों का, दुर्गुणों का संहार करता है। 

आचार्य श्री ने कहा कि शिक्षक को स्वयं बहुत अनुशासित रहना होगा तभी वह अपने शिष्यों को अनुशासन की शिक्षा दे पाएगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री रामकुंज कथा मण्डप के पीठाधीश्वर डॉ. रामानन्द दास ने सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन के जीवन वृत्त पर प्रकाश डालते हुए उनके अवदान को आत्मसात करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि शिष्य के व्यक्तित्व विकास में सबसे बड़ी महत्ता गुरु के अनुग्रह की होती है। गुरु अपने शिष्य को शिक्षा देता है और शिष्य अध्ययन कर अच्छे अंको से उत्तीर्ण भी हो जाते हैं, किंतु यदि गुरु का अनुग्रह शिष्य के साथ नहीं है और यदि शिष्य को गुरू का हृदय से आशीर्वाद नहीं प्राप्त है तो उसे कभी सुख नहीं प्राप्त हो सकता , उसका जीवन मंगलमय नहीं होगा, उसे समाज में सम्मान नहीं प्राप्त होगा भले ही आर्थिक रुप से वह कितना भी संपन्न हो जाए। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि वशिष्ठ पीठाधीश्वर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि केवल शिक्षा ही नहीं अपितु अन्य क्षेत्रों में भी शिक्षकों ने अपनी भूमिका का पूरी जिम्मेदारी के साथ निर्वहन किया है। स्वाधीनता आंदोलन का इतिहास शिक्षकों की स्वर्णिम स्मृतियों भरा पड़ा है। गुरु वशिष्ठ से आचार्य चाणक्य तक गुरुओं की अद्भुत श्रृंखला भारतीय इतिहास से संबंधित है। जब भी कोई नवीन प्रवृत्ति,नई रचनात्मकता,नूतन बिधान,नयी विहान अथवा नई संस्कृति ने जन्म लिया है उसके पीछे किसी न किसी गुरु का ही आशीर्वाद रहा है। बिना गुरु के आशीर्वाद के कोई उल्लेखनीय सांस्कृतिक परिवर्तन धरती पर संभव नहीं हुआ है ।आजादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित इस शिक्षक अलंकरण समारोह में विश्वविद्यालय स्तर से लेकर प्राथमिक स्तर तक के दस शिक्षक- शिक्षिकाओं को शिक्षक गौरव सम्मान तथा पांच शिक्षक- शिक्षिकाओं को शिक्षक श्री सम्मान से अलंकृत किया गया। आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के कारण इस शिक्षक दिवस को अमृत महोत्सव को समर्पित करते हुए इस अवसर पर "स्वाधीनता आंदोलन में शिक्षकों का योगदान" विषयक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न वक्ताओं ने अपना पक्ष प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ वाग्देवी मां सरस्वती तथा देश के द्वितीय राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन के चित्रपट पर माल्यार्पण के साथ हुआ। कार्यक्रम का संचालन सत्यार्थ भारत सेवा मिशन एवं महर्षि वाल्मीकि फाउंडेशन के संयोजक तथाकार्यक्रम आयोजक श्रीकान्त द्विवेदी ने किया जबकि अंतर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय की उप निदेशकरेनू द्विवेदी ने अतिथियों को अंग वस्त्र तथा स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। डायट के पूर्व प्रवक्ता व पूर्व प्रवक्ता राष्ट्रीय इंटर कॉलेज करुणा शंकर तिवारी समेत पंद्रह शिक्षक-  शिक्षिकाओं में से चार महिला शिक्षिका एवं ग्यारह पुरूष शिक्षक को सम्मान प्रदान किया गया।कार्यक्रम में आए अतिथियों को आयोजन समिति की सदस्य अनीता द्विवेदी,अंजलि पाण्डेय,ममता पाण्डेय, ऊष्मा वर्मा,अंजना सोनी ने रोली अक्षत, बैज लगाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में डॉ जनार्दन उपाध्याय, विजय रंजन, डॉ.कृष्ण कुमार पाण्डेय, राम किशोर त्रिपाठी, ओम प्रकाश ब्रह्मचारी, सचिन दुबे आलोक मिश्रा,डा.कृष्ण कुमार मिश्रा, डा.योगेंद्र नाथ पाण्डेय,संतोष द्विवेदी, आशुतोष तिवारी, योगेश्वर सिंह, कृष्ण कुमार पाण्डेय,आदर्श रंजन,अरविंद मिश्रा, मनोज श्रीवास्तव, रतनलाल,परशुराम यादव धर्मेंद्र वर्मा ,ऊष्मा वर्मा,डा.नवनिधि मिश्रा, डॉ. तूहिना वर्मा, शरद श्रीवास्तव सुनील अवस्थी, श्री नारायण द्विवेदी आदि गणमान्य जन उपस्थित रहे।

गोष्ठी में परिषदीय विद्यालयों में विभाग द्वारा प्रदत उपस्थिति पंजिका में शिक्षक के स्थान पर कर्मचारी शब्द का प्रयोग होने के संबंध में भी आवाज उठी जिस पर लोकसभा सांसद लल्लू सिंह की तरफ से संशोधन का आश्वासन दिया गया।

Sunday, September 05, 2021

अतुलनीय है सिद्दीकी साहब की शिक्षा सेवाएं: मोहम्मद क़मर


अतुलनीय है सिद्दीकी साहब की शिक्षा सेवाएं:  मोहम्मद क़मर

रिपोर्ट : बिस्मिल्लाह खान

जाने-माने शिक्षक मोहम्मद अख्तर सिद्दीकी स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया सम्मानित
उद्धरित लेख छिपाएं

अयोध्या। 5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर टाटशाह वेलफेयर सोसाइटी फैज़ाबाद अयोध्या की तरफ से फैज़ाबाद जिले के जाने-माने शिक्षक मोहम्मद अख्तर सिद्दीकी साहब को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह् भेंट कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता टाटशाह वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष मोहम्मद कमर राईन और संचालन मोहम्मद नाजिम ने किया।कमर राईन ने बताया कि शिक्षक मोहम्मद अख्तर सिद्दीकी  द्वारा शिक्षा जगत में किया गया काम अतुलनीय है सिद्दीकी साहब फ़ैज़ ए आम मुस्लिम सोसाइटी के प्रबंधक होते हुए ज़िले के साथ कई जनपदों में 2 दर्जन से अधिक विद्यालयों को संचालित किया जा रहा है जिसमें पिछड़े गरीब और अनाथ छात्र छात्राओं के लिए निशुल्क शिक्षा भी दी जाती है और आज वही बच्चे डॉक्टर, इंजीनियर, और शिक्षक के साथ साथ प्रशासनिक अधिकारियों के रूप में देश की सेवा कर रहे हैं।कार्यक्रम में जमाल अहमद, समाजवादी पार्टी के ज़िला उपाध्यक्ष एजाज अहमद, सभासद मोहम्मद अपील बब्लू, , मकसूद अली, मोइनुद्दीन, मोहम्मद सलीम मोहम्मद सिराज, मोहम्मद सफ्फन, साबिर अली आदि मौजूद रहे।

विद्यालयों में रही शिक्षक दिवस की धूम, शिक्षकों को उपहार देकर किया सम्मानित


विद्यालयों में रही शिक्षक दिवस की धूम, शिक्षकों को उपहार देकर किया सम्मानित

रिपोर्ट : बिस्मिल्लाह खान

 अयोध्या,  विद्यालयों में शिक्षक दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया इसमें बच्चों ने शिक्षकों का आभार प्रकट किया तथा उन्हें उपहार देकर सम्मानित किया इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जन जागरण माध्यमिक विद्यालय के प्रबंधक लोकेश कुमार द्विवेदी एवं वरिष्ठ समाजसेवी सियाराम चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष रामानुज सिंह रामा उपस्थित रहे मुख्य अतिथि लोकेश कुमार द्विवेदी ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि आज ही के दिन देश के पहले उपराष्ट्रपति महान शिक्षाविद डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस होता है इनको 27 बार नोबेल पुरस्कार के लिए नामित किया गया था 1954 में उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया तथा उन्होंने यह भी बताया शिक्षक हमारे समाज को महत्वपूर्ण योगदान देते समाज के निर्माण में इनकी बहुत बड़ी भूमिका होती है यह हमारे मार्गदर्शक होते हैं शिक्षक का स्थान माता-पिता से भी ऊंचा होता है माता पिता बच्चों को जन्म जरूर देते हैं लेकिन शिक्षक उनके चरित्रों को आकार देकर उज्जवल भविष्य की नींव तैयार करते हैं इसलिए हमें शिक्षकों का सम्मान हमेशा करना चाहिए कार्यक्रम के समापन पर वरिष्ठ समाजसेवी रामानुज सिंह ने  बताया कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ शारीरिक एवं आध्यात्मिक ज्ञान भी होना बहुत जरूरी है जिससे कि बच्चा स्वस्थ रहे तथा समाज में एक महत्वपूर्ण योगदान दे सकें शिक्षक हमेशा बच्चों को एक अच्छा इंसान बनाने की कोशिश करते हैं इसलिए हम कितने भी ऊंचे उठ जाएं हमको शिक्षकों का सम्मान हमेशा करना चाहिए कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधक धर्मपाल पांडे ने सभी मुख्य अतिथियों को सम्मान सहित अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया तथा उनका आभार प्रकट किया। इसी तरह मां शांति सेवा फाउंडेशन बेनीगंज कार्यालय पर शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षा प्रेरक महात्मा ज्योतिबा राव फूले, सावित्री बाई फुले एवम डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर मुख्य अतिथि डॉ. फौजदार यादव एसो. प्रोफेसर साकेत महाविद्यालय संस्था संरक्षक वसंत राम, अध्यक्ष नेहा कुमारी, विनय प्रकाश मौर्य एवं सभी ने संयुक्त रूप से माल्यार्पण कर  पुष्प अर्पित किया। मुख्य अतिथि फौजदार यादव को संरक्षक बसंत राम एवं अध्यक्ष नेहा कुमारी ने माल्यार्पण कर एवं संचालक विनय प्रकाश मौर्य ने बैज लगाकर स्वागत किया। विशिष्ट अतिथि श्रीमती वंदना पटेल अध्यापिका जी को अध्यक्ष नेहा कुमारी ने माल्यार्पण कर स्वागत किया  डॉक्टर पीयूष कुमार श्रीवास्तव जी को सदस्य इंद्रजीत ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉक्टर फौजदार यादव ने संस्था द्वारा शिक्षक दिवस हीरक जयंती समारोह मनाए  जाने की प्रशंसा करते हुए कहा शिक्षक का सम्मान तभी है जब उसके विद्यार्थी एक अच्छी राह पर चलें और उच्च स्थान स्थान प्राप्त करें। पशु पक्षी जनमानस शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रही संस्था को बधाई दी। विशिष्ट अतिथि एवं उपस्थित सम्मानित शिक्षक गण आदर्श शिक्षक सम्मान पत्र पाकर अत्यंत गौरवान्वित हुए और कहा शिक्षक का सम्मान ही शिक्षक का आत्म बल बढ़ाता है। संस्थापक बसंत राम ने सभी का स्वागत करते हुए कहा शिक्षक और माता पिता का सम्मान करना जीवन का मूल मंत्र होना चाहिए। शिक्षक और मां बाप बच्चों के उन्नति में प्रेरणादायक होते हैं। अध्यक्ष नेहा कुमारी ने सभी का स्वागत किया और कहा शिक्षक की शिक्षा से विद्यार्थी उन्नति और उच्च स्थान प्राप्त कर सकते हैं।

गायत्री पब्लिक स्कूल रेवतीगंज में शिक्षक दिवस के अवसर पर देश के प्रथम उपराष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती धूमधाम से मनाई गई। प्रबंधक उमाशंकर शुक्ला ने कहा कि विश्व के  100 से अधिक देशों में मनाए जाने वाले शिक्षक दिवस का महत्व भारत में अन्य देशों की तुलना में कहीं अधिक है जिसका निर्वहन  गुरु शिष्य प्राचीन काल से ही करते आ रहे हैं। इसके साथ ही साथ उन्होंने चिंता भी जताई आज का युवा वर्ग ज्ञान केंद्रित होने के बजाय आत्म केंद्रित और स्वार्थ केंद्रित होता जा रहा है, जिस पर अभिभावकों को ध्यान देने की जरूरत है ।  उप प्रबंधक रमाशंकर शुक्ल, प्रशासनिक अधिकारी प्रभा शंकर शुक्ल, निरूपा शुक्ला, अंजू, उमेश पांडे ने बच्चों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अरविंद कुमार, विश्वजीत मौर्या, सुधा पांडेय, मांडवी, मनजीत कौर, प्रिया पांडे, अंशिका शुक्ला आदि की महत्वपूर्ण मौजूदगी रही।
वहीं बाल साक्षरता केंद्र धारा मार्ग पर शिक्षक दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मनोचा डिग्री कॉलेज कि पूर्व प्राचार्य डॉ. सुमंगला गुप्ता ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के द्वितीय राष्ट्रपति डॉ.  सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक महान दार्शनिक, शिक्षाविद एवं आध्यात्मिक चेतना के अग्रदूत रहे हैं शिक्षक दिवस के रूप में उनकी जयंती को मनाना हमारे लिए गौरव की बात है। उनके शिक्षाओं पर चलकर शिक्षक आदर्श नागरिक का निर्माण करके वर्तमान चुनौतियों का मुकाबला कर सकते हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सजपा प्रदेश अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने कहा की शिक्षा का अर्थ केवल रोजगार पाना नहीं बल्कि व्यक्ति का संपूर्ण विकास और मानव की अध्यात्मिक चेतना जागृत कर व्यक्ति और समाज का उत्थान एवं आदर्श नागरिक का निर्माण करना है जिससे वह उत्पन्न होने वाली चुनौतियां और समस्याओं का डटकर मुकाबला करें और उसका सफलतापूर्वक समाधान कर सके। उन्होंने साक्षरता केंद्र की शिक्षिकाओं को कोरोना के आपदा काल में नि:स्वार्थ भाव से ऑनलाइन शिक्षा देने के कार्य की प्रशंसा करते हुए हार्दिक आभार एवं शुभकामनाएं व्यक्त किया।

भारत की संस्कृति व राष्ट्रवाद की विचारधारा पर सपा ने चलायी थी गोलियां : स्वतंत्रदेव सिंह


भारत की संस्कृति व राष्ट्रवाद की विचारधारा पर सपा ने चलायी थी गोलियां : स्वतंत्रदेव सिंह

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस व सपा पर साधा निशाना 

रिपार्ट : बिस्मिल्लाह खान

अयोध्या। मारवाड़ी सेवा सदन में आयोजित महानगर प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने कांग्रेस व सपा को निशाने पर लिया। उन्होने कहा कि कभी इंदिरा गांधी ने संसद का घेराव कर रहे संतो पर गोलियां चलायी थी। सपा ने रामभक्तों पर गोलियां चलायी। यह गोलियां भारत की संस्कृति व राष्ट्रवाद की विचारधारा पर चली थी।

उन्होने कहा कि पूरे भारत की राम में आस्था है। यहां कण कण में राम है। आजादी के बाद बनी कांग्रेस सरकार ने राम के अस्तित्व को नकार दिया। कांग्रेस सरकार के दौरान सोनियां गांधी ने रामसेतु को नहीं माना। आजादी के बाद शंकराचार्य की गिरफ्तारी हुई। हिन्दू आंतकवाद जैसा शब्द गढ़ा गया। खुद को हिन्दू कहने व मंदिर जाने में ये शर्म महसूस करते थे। यह सब वोट बैंक के कारण होता है। इसी कारण से अभी कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि देने व तेरहवीं संस्कार से भी सपा का कोई नेता नहीं गया।

उन्होने कहा कि डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी जब काश्मीर जा रहे थे तो लोगो ने उन्हें रोका था। काश्मीर पहुंचने पर उनकी गिरफ्तारी हुई और शहादत भी हुई। इसके बाद जिम्मेदारी पंडित दीनदयाल उपाध्याय के कंधो पर आयी। उनकी हत्या हो गयी। अटल जी ने जिम्मेदारी सम्हालते हुए जब 1980 में भाजपा की नींव रखी तथा इसके बाद चुनाव में पार्टी की दो सीटें आयी तो उन्होने कहा कि अंधेरा छटेगा, कमल खिलेगा।

उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश अपराध व भ्रष्टाचार मुक्त हो गया है। अब अगर कोई गरीब की झोपड़ी पर कब्जा करने का प्रयास करता है तो उसके घर पर बुलडोजर चलता है। जेल में रहने वाले गुंड़े भी अब डरते है। यूपी में अब साम्प्रदायिक दंगे नहीं होते। जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अयोध्या में मंदिर का भूमि पूजन कर रहे थे तो एक भी पत्ता नहीं हिला। सरकार अगर हिन्दू को मकान देती है तो मुस्लिम को भी। हम दोनो मिलकर इस देश का विकास करें। दंगे की बात नहीं सौहार्द की बात करें। स्वागत भाषण देते हुए सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि केन्द्र में 2014 की सरकार बनने के बाद देश में राष्ट्रवाद का माहौल बना। गरीबों व मजदूरों के प्रति सरकार समर्पित है। सरकार की उपलब्धियों को को जन जन तक पहुंचाने की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं की है। विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि अयोध्या को विश्वस्तरीय नगरी बनाने के लिए सरकार कटिबद्ध है। सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे। महानगर जिलाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने कहा कि योजनाओं का लाभ शत प्रतिशत गरीबों को मिल रहा है। कार्यक्रम का समापन महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने किया। इस अवसर पर विधायक बाबा गोरखनाथ, युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री वैभव सिंह, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, आलोक सिंह रोहित, महंत राजकुमार दास, प्रो एलके सिंह श्रीनिवास अग्रवाल, सुप्रसिद्ध चिकित्सक डा अनुराग बाजपेयी, शिक्षक नेता धीरेन्द्र सिंह, सतीश चंद तिवारी, डा ओम प्रकाश सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य शीतला प्रसाद, डा वीके सिंह, विश्वनाथ तिवारी, अरुण अग्रहरि, डा अनिल सिंह, राजेश कुमार यादव समेत बड़ी संख्या में प्रबुद्ध जन मौजूद रहे।

Sunday, August 29, 2021

श्री राम लला के दर्शन पूजन करने के बाद महामहिम राष्ट्रपति को सनातन धर्म की विजय पताका,धर्म ध्वज और श्रीरामचरितमानस रामलला के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने की भेंट.


श्री राम लला के दर्शन पूजन करने के बाद महामहिम राष्ट्रपति को सनातन धर्म की विजय पताका,धर्म ध्वज और श्रीरामचरितमानस रामलला के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने की भेंट.

रिपोर्ट : बिस्मिल्लाह खान
अयोध्या

धर्मनगरी श्री अयोध्याजी मे श्रीराम जन्म भूमि पर श्रीराम लला का जिस समय महामहिम राष्ट्रपति महोदय दर्शन पूजन कर रहे थे, ठीक उसी समय राम की पैड़ी स्थित श्रीसिद्धेश्वरनाथ महादेवजी पर महामहिम के उत्तम स्वास्थ्य दीर्घायुष्य जीवन की कामना के साथ-साथ अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों की सफलता एंव भारत को महाशक्ति के सर्वोच्च शिखर पर आरूढ़ करने की प्रार्थना करते हुए पंचामृत से भगवान भोलेनाथ का नमक-चमक से रूद्राभिषेक कर एक हजार कमल पुष्पों से सहस्रार्चन किया गया।

जानकारी देते हुए रामादल अध्यक्ष पण्डित कल्किराम ने बताया कि श्रीराम लला के दर्शन पूजन करने के बाद मुख्य पुजारी श्रीसत्येन्द्रदास जी ने महामहिम राष्ट्रपति महोदय जी को सनातन धर्म की विजय पताका,धर्म ध्वज और श्रीरामचरितमानस भेंट की। श्रीराम लला के दरबार मे पहली बार पहुंचे महामहिम का सनातन धर्म की विजय पताका और धर्म ध्वज ग्रहण करना विश्व पटल पर भारत को महाशक्ति के सर्वोच्च शिखर पर आसन्न करेगा साथ ही भारत के विश्वगुरू बनने की राह भी महादेवजी की असीम कृपा से प्रशस्त होगी और सनातन धर्म की नींव भी विश्व समुदाय मे सशक्त होगी इसमे रत्तीभर भी सन्देह नही है। 

आगामी उत्तर प्रदेश के विधानसभा के चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रचण्ड बहुमत के साथ पुनः मुख्यमंत्री के रूप मे विजयश्री की कामना लेकर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर श्रीराम लला को संकल्पित नवीन वस्त्र धारण कराया जायेगा। मध्याह्न बेला मे भोलेनाथ महादेवजी का नमक-चमक से विशिष्ट रूद्राभिषेक किया जायेगा।

उल्लेखनीय है कि विगत आठ वर्षों से प्रधानमन्त्री मोदी के निमित्त चल रहे धार्मिक महानुष्ठान मे प्रत्येक सोमवार को मौन रखकर धार्मिक महानुष्ठान किया जाता है।अबकी बार जन्माष्टमी का महान पर्व भी सोमवार को पड़ रहा है इसलिए सनातन धर्म के हितार्थ किया गया धार्मिक कर्म शत-प्रतिशत सफल होगा।

Monday, August 23, 2021

जबतक भारत हिन्दूराष्ट्र नही बन जाता तब तक अपनी शिखा(चोटी)में गांठ नही देंगे-पंडित कल्किराम अध्यक्ष रामादल ट्रस्ट।


जबतक भारत हिन्दूराष्ट्र नही बन जाता तब तक  अपनी शिखा(चोटी)में गांठ नही देंगे-पंडित कल्किराम अध्यक्ष रामादल ट्रस्ट।


अयोध्या। बिस्मिल्लाह खान

अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर सनातन भारत विरोधी गतिविधियों का शमन कर हिन्दूराष्ट्र की परिकल्पना को साकार रूप प्रदान करने हेतु जगतपति भगवान श्रीहरिविष्णुजी का आवाहन करते हुए भगवती पीताम्बरा माता बगलामुखी माताजी के श्रीचरणों का आश्रय लेकर पूर्णिमा तिथि की मध्य रात्री में 108 दिवसीय संकल्पित महानुष्ठान का श्रीगणेश किया गया।मध्यरात्री मे संकल्पित महानुष्ठान की जानकारी देते हुए रामादल अध्यक्ष पण्डित कल्किराम ने कहा कि-सनातन धर्म ग्रन्थों की असीमित शक्तियों का वर्णन नही किया जा सकता,राष्ट्रहित में चल रहे धार्मिक आध्यात्मिक महानुष्ठान की कड़ी मे शुरू किये गए आयोजन के साथ-साथ धर्म के मार्ग का अनुसरण कर एक महत्वपूर्ण प्रतिज्ञा भी ली गई है कि जबतक भारत हिन्दूराष्ट्र नही बन जाता तबतक अब(हम) अपनी शिखा(चोटी)में गांठ नही देंगे और सनातन समाज की शत-प्रतिशत एकजुटता के लिए किये जा रहे धार्मिक आयोजन को और भी वृहद स्तर पर संचालित कर सनातन समाज के मध्य फैली वैमनस्ता को जड़ से समाप्त करने के प्रयासों की सफलता भी सुनिश्चित करेंगे,विश्व कल्याण की प्रार्थना करने वाला दुनियाभर मे एकमात्र सनातन धर्म ही है जिसके विरुद्ध षडयन्त्र रचने वालों की कभी कमी नही रही वर्तमान परिस्थितीयां सनातन धर्म के अनुकूल हैं और इसका लाभ अगर हम अपने राष्ट्र-धर्म और समाज के लिए करते हैं तो ब्राह्मण कुल में जन्म लेने की सार्थकता स्वयं सिद्ध और साकार होती है।